India News(इंडिया न्यूज), Parliament Monsoon Session: बजट सत्र के सातवें दिन लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच तीखी बहस हुई। जातिगत जनगणना और अग्निवीर के मुद्दे पर लोकसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी की जाति पर सवाल उठाए जाने को लेकर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन्हें अपनी जाति नहीं पता, वो आज जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। उनके इस बयान पर हंगामा हो गया। बीजेपी सांसद के इस बयान से सपा प्रमुख काफी खफा नजर आए।
लोकसभा में चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी जाति नहीं पता वो जाति जनगणना की बात करते हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद काफी नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। हालांकि अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि वो एक माननीय मंत्री रहे हैं, एक बड़ी पार्टी के नेता रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप जाति के बारे में कैसे पूछ गए। आप जाति कैसे पूछेंगे। आप जाति नहीं पूछ सकते। अनुराग ठाकुर ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि हम आरक्षण का विरोध करते हैं। उन्हें तय करना चाहिए कि वो सही थीं या वो सही हैं। अगर इसे लागू किया गया होता तो आज ओबीसी अधिकारी ज्यादा होते। उन्होंने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा भी नहीं दिया। पीएम मोदी ने दिया।
गाली खानी पड़ती है- राहुल गांधी
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ‘जो भी दलितों और पिछड़ों की बात करता है उसे गाली खानी पड़ती है। आप जितनी गाली देना चाहते हैं दे सकते हैं। हम इसे खुशी-खुशी स्वीकार करेंगे। जैसे महाभारत में अर्जुन को सिर्फ़ मछली की आँख दिखाई देती थी, वैसे ही मुझे सिर्फ़ जाति जनगणना दिखाई देती है। अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मैं लड़ाई लड़ रहा हूँ और मुझे उनकी माफ़ी नहीं चाहिए।
Aaj ka Mausam: दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। इन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड का खतरा जारी है। अयोध्या से…
Today Rashifal of 10 January 2025: इस एक राशि की किस्मत में आएगा भरपूर रोमांस…
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…