• पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले का मुकाबला करने को लेकर भेजी गई फोर्स का बिल गया था भेजा
  • मान ने कहा केंद्र सरकार की ओर से पंजाब को 7.5 करोड़ रुपये का भेजा था बिल
  • मान और एक अन्य सांसद ने मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर उठाया था मुद्दा
  • नशे के मुद्दे पर मान ने कहा राज्य में तैयार किया जा रहा है चिट्टा
  • कई दूसरे राज्यों की सीमा भी इंटरनेशनल बार्डर से सटी, लेकिन वहां चिट्टे की नहीं इतनी मार

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
What Did Bhagwant Mann Says : पंजाब विधानसभा के एक दिन के सत्र के दौरान सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार एवं नशे के मुद्दे पर बड़ा हमला किया। सीएम ने नशे के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए इशारा दे दिया है कि सूबे में नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी हो चुकी है।

सूबे में नशे की बात करते हुए सीएम ने कहा कि उनको इस बात की समझ नहीं लग रही कि राजस्थान की सीमा का 2.5 गुणा से अधिक क्षेत्रफल और जम्मू-कश्मीर की सीमा का आधे से अधिक हिस्सा पाकिस्तान के साथ लगता होने के बावजूद जहां कंटीली तार भी नहीं है, में नशे की कोई समस्या नहीं है।

जबकि पंजाब अभी भी नशे की बीमारी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां राज्य में चिट्टा तैयार किया जा रहा है और ऐसी घिनौनी गतिविधियों में शामिल और पंजाबी नौजवानों को इस दलदल में धकेलने वालों का जल्द ही पदार्फाश किया जाएगा। What Did Bhagwant Mann Says

इसके अलावा सीएम ने कहा कि सूबे में कई जगहों पर बोर्ड लिखे होते है कि आस्ट्रेलिया में खुशाहल रहने एवं जाने के लिए मिले या किसी दूसरे देश में जाने के लिए मिले। लेकिन अब पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाया जाएगा। इसके लिए अब पंजाब के नौजवानों के हुनर का प्रयोग सूबे में किया जाएगा।

बतौर सांसद होते हुए एक घटना का किया जिक्र What Did Bhagwant Mann Says

केंद्र द्वारा पंजाब के साथ किए गए निराशाजनक और सौतेली मां वाले सलूक का जिक्र करते हुए सीएम ने एक उस घटना का जिक्र किया जब वह सांसद थे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था और केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ राज्य के पुलिस बल ने अपनी निजी सुरक्षा की परवाह किऐ बिना आतंकवादियों को खत्म करने में सहायता की और बहादुरी से हमले का जवाब दिया।

केंद्र ने पंजाब को 7.5 करोड़ रुपये का बिल भेजा था

मान ने हैरानी प्रकट करते हुऐ कहा कि केंद्र ने इसको लेकर राज्य को केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया करवाने के लिए 7.50 करोड़ रुपए का बिल बनाया था। उन्होंने कहा कि अंत में यह रकम समकालीन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निजी दखल से उनके साथी सांसद साधु सिंह के साथ मुलाकात के बाद माफ कर दी गई थी।

मान ने कहा कि पंजाब सरहदी राज्य जो आतंकवाद की मार झेलते के बावजूद अपनी सुरक्षा के लिए मोटी रकम अदा करनी पड़ी है। उन्होंने केंद्र को स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या आप पंजाब को देश का हिस्सा नहीं मानते। What Did Bhagwant Mann Says

Read More : Ukraine War : रूस का दावा यूक्रेन ने आयल डिपो को राकेट से उड़ाया, जानें एक्सपर्ट्स की राय

Read More : Oil And Gas Face In World तेल और गैस के आने वाले संकट का समाना

Read Also : Urinary Tract Infection In Summer गर्मियों में बड़ जाता है मूत्राशय का यह संक्रमण

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube