India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi US Visit, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी US और मिस्र की राजकीय यात्रा के बाद रविवार को भारत लौटे हैं। अमेरिका से रक्षा और अंतरिक्ष समेत अन्य क्षेत्रों को लेकर चर्चा और समझौते हुए हैं। वहीं मिस्र के साथ भी कृषि सहित कई अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं। अमेरिका पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। ये पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा थी। जिसमें भारत-अमेरिका ने आपसी वाणिज्य, सेमीकंडक्टर डील, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, क्वांटम, एडवांस कंप्यूटिंग और ओपन सोर्स आधारित दूरसंचार नेटवर्क के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के बढ़ावा देने संबंधी कई समझौते हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस राजकीय यात्रा के दौरान भारत-अमेरिका के बीच सबसे महत्वपूर्ण सौदा रक्षा क्षेत्र में हुआ है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) हो चुका है। रक्षा क्षेत्र में इससे बहुत ज्यादा विकास होगा। अमेरिका से भारत को इस समझौते से सबसे आधुनिक जेट इंजन तकनीक मिल सकेगी। दोनों देशों को जेट इंजन एफ 414 के संयुक्त निर्माण से फायदा होगा।
जो बाइडेन ने जानकारी दी कि उनकी सरकार भारतीय श्रमिकों के लिए अमेरिकी वीजा पाना और उनके रीन्यूवल को बहुत ही आसान कर देगी। घरेलू स्तर पर वीजा को नवीनीकरण करने के लिए पायलट कार्यक्रम होगा।
बता दें कि अमेरिका की कंप्यूटर मेमोरी चिप विनिर्माता माइक्रोन टेक्नोलॉजी का एक बड़ा निवेश कर रही है। गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण संयंत्र लगाएगी। जिसपर कुल 2.75 अरब डॉलर यानी कि 22,540 करोड़ रुपये का निवेश होगा। भारत में दोनों नेताओं ने कार्यबल के विकास और सेमीकंडक्टर शिक्षा में तेजी लाने के लिए 60 हजार भारतीय इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने के लैम रिसर्च के प्रस्ताव का भी स्वागत किया।
मिस्र की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात की। दोनोंं नेताओं ने काहिरा में व्यापार, ऊर्जा और निवेश के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों देशों के बीच पीएम मोदी ने रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। मिस्र दौरे के दौरान 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। रणनीतिक साझेदारी पर भी दोनों देशों के बीच हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके साथ ही स्मारकों, कृषि क्षेत्र की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
Also Read: PM मोदी US और मिस्र की ऐतिहासिक यात्रा के बाद लौटे भारत, बीजेपी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…