India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Austria Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार (10 जुलाई) को स्वदेश के लिए रवाना हो गए। आज 11 जुलाई तो भारत पहुंच गए हैं। खबर एजेंसी ANI के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की अपनी दो देशों की यात्रा संपन्न करने के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे। लेकिन वतन वापस लौटते ही उन्होनें इस दौरे पर कई बाते रखी हैं और दोनों देशों के बीच बने रिश्तों पर भी कुछ कहा है। चलिए जानते हैं।

  • ऑस्ट्रिया की मेरी यात्रा ऐतिहासिक
  • प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत
  • शेयर किया वीडियो

ऑस्ट्रिया की मेरी यात्रा ऐतिहासिक

पीएम मोदी ने कहा है कि ऑस्ट्रिया की उनकी यात्रा ऐतिहासिक और बेहद सार्थक रही। दोनों देशों के बीच रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। वियना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर उन्हे खुशी हो रही है। पीएम ने कहा कि चांसलर कार्ल नेहमर के आभार और स्नेह के लिए उनका आभार। इस बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वियना में मुझे प्रोफेसर बिर्जिट केलनर, डॉ. मार्टिन गेन्सले, डॉ. करिन प्रीसेनडांज और डॉ. बोरेन लारियोस से मिलने का अवसर मिला। ये सभी सम्मानित शिक्षाविद और अध्ययनकर्ता हैं।

NATO Summit: नाटो शिखर सम्मेलन में स्पेन के प्रधानमंत्री, गाजा पर दोहरे मापदंड को किया खारिज -IndiaNews

प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत

इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज वियना में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की। इस दौरान भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री का बहुत खुशी और उत्साह के साथ स्वागत किया। जहां पीएम ने पिछले 10 सालों में भारत में हुए विकास और भविष्य के लिए अपने विजन को साझा किया। उन्होंने भारत के ‘विश्व बंधु’ होने और वैश्विक प्रगति और कल्याण में योगदान देने पर भी जोर दिया। उन्होंने भारत-ऑस्ट्रिया साझेदारी को मजबूत करने में भारतीय समुदाय की भूमिका के लिए उनका आभार जताया।

ऑस्ट्रिया में कई वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन और चांसलर कार्ल नेहमर से मुलाकात की और पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने दोनों नेताओं के साथ यूक्रेन संघर्ष और पश्चिम एशिया की स्थिति सहित दुनिया में चल रहे विवादों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ऑस्ट्रिया की मेरी यात्रा ऐतिहासिक और बेहद उत्पादक रही है। हमारे देशों के बीच दोस्ती में नई ऊर्जा आई है। वियना में विविध कार्यक्रमों में भाग लेकर मुझे खुशी हुई। चांसलर @karlnehammer, ऑस्ट्रियाई सरकार और लोगों के आतिथ्य और स्नेह के लिए आभार।

Nepal: देउबा-ओली ने नेपाल में नई सरकार बनाने पर की चर्चा, सीपीएन-यूएमएल ने जारी किया व्हिप -IndiaNews

शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ही वीडियो शेयर कर लिखा है कि दोनों देशों के बीच की मैत्री संबंध और गहरा होगा एक नई ऊंचाई मिलेगी।

 

Floating Slum Nigeria: पानी पर तैरती ये झुग्गी बस्ती, नाले में नाव चलाने को मजबूर, गैंगवार के डर में जीते हैं यहां के लोग!