पटना। Nitish taunts PM Modi: ”नए भारत’ के ‘नए पिता’ ने देश के लिए क्या किया’,’ आजादी की लड़ाई से उनका कोई लेना-देना नहीं था। आजादी की लड़ाई में आरएसएस का कोई योगदान नहीं था… हमने ‘नए राष्ट्रपिता’ की टिप्पणी के बारे में पढ़ा…’नए भारत’ के ‘नए पिता’ ने देश के लिए क्या किया? यह बिहार के सीएम नीतीश कुमार बीती रात को एक कार्यक्रम में बोल रहें थे। दरअसल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता फड़णवीस ने नागपुर के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी को ‘नए भारत’ के ‘नए पिता’ कहा।  

नीतीश ने पीएम को बताया प्रचार किंग

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को प्रचार किंग बताया। सीएम ने कहा कि देश में काम नही केवल झूठा प्रचार किया जा रहा है। नई तकनीक( सोशल मीडिया) का भाजपा के द्वारा गलत इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने मीडिया का जिक्र कर कहा कि इनका मीडिया के लोगों पर दबाव है, स्वतंत्र रूप से काम करने नही दिया जाता है। पहले के पत्रकार पक्ष- विपक्ष दोनों को समान अहमियत देते थे, लेकिन आज इन लोगों को सरकार के दबाव में काम करना पड़ रहा है। 

5 जनवरी को नीतीश करेंगे बिहार यात्रा 

सीएम नीतीश कुमार 5 जनवरी से राज्य की यात्रा पर निकलेंगे। उन्होंने कहा है कि इस यात्रा के दौरान वह लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को समझने साथ ही यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि केंद्र सरकार के योजनाओं का आम लोगों को कितना लाभ पहुंचा है। इसके अलावा सीएम ने कहा है कि वह शराब को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे ताकि इस दिशा में और सुधार लाया जा सके।