India News (इंडिया न्यूज),Akbaruddin Owaisi:अकबरुद्दीन ओवैसी जो तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम विधायक दल के नेता हैं ने तेलंगाना के बंदलागुड़ा में फातिमा ओवैसी कॉलेज को ध्वस्त करने की धमकियों की निंदा की और एक भावुक भाषण दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें गोली मार दें, लेकिन उनके कॉलेज को नष्ट न करें। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘अगर आपको दुश्मनी करनी है, तो मेरे साथ करें, मुझे गोली मार दें, मुझे तलवार या चाकू से मार दें, लेकिन मेरे अच्छे काम को नष्ट न करें. मैं कमजोर नहीं हूं, मेरे पास ताकत और जुनून दोनों हैं। मैं दुश्मन को खत्म करने का हुनर भी जानता हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि मैं लड़ाई में पीछे नहीं हटता, मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं लेकिन मेरी पीठ पर कोई निशान नहीं है, हम अपनी पीठ नहीं दिखाते।
मुस्लिम लड़कियों के हिजाब के बारे में बात करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हिजाब पहनने वाली बहनें कमजोर नहीं हैं. जब समय आएगा, तो वे अपना जुनून दिखाएंगी, अगर दुनिया देखना चाहती है, तो हमारी बहनें अपना जुनून दिखाएंगी. हमने ताजमहल, लाल किला, चारमीनार और कुतुब मीनार दी, हम हमेशा देंगे।
हाल ही में भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में वोट मांगने आईं अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान (पंद्रह मिनट) पर बात करते हुए भड़काऊ भाषण दिया और 15 सेकंड की चुनौती दी थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते नजर आए। वीडियो को ओवैसी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया है, जिसमें वे नवनीत राणा के बयान का जिक्र करते हुए कहते हैं, ‘मैं मुर्गी का बच्चा हूं क्या? बताओ कहां आना है।’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) किसी के बाप की बात नहीं मानने वाला है, उसे समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है। अगर जिस दिन मैं छोटा को कह दूं कि मैं आराम कर रहा हूं, तुम ध्यान रखना, तो तुम ध्यान रखना. तुम्हें पता है छोटा क्या है? वो तोप है, वो सालार का बेटा है।
ओवैसी ने आगे नवनीत राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एमपी साहिबा जो महाराष्ट्र से आई हैं और छोटे-छोटे कर रही हैं। अरे मैंने छोटा को रोक दिया है। तुम्हें क्या पता छोटा क्या है, मैंने बड़ी मुश्किल से समझाया है। अगर टी20 शुरू हो गया तो तुम्हारा टी20 कैसा होगा। मैं मुर्गी का बच्चा हूँ क्या, पंद्रह सेकंड में कर देंगे। क्या भारत में कानून नहीं है? क्या पुलिस नहीं है? कोई भी आकर बोलकर चला जाता है।
पर्थ टेस्ट के बाद भारत दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ दो दिवसीय मैच…
Aaj ka Rashifal: आज 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा स्वाति से विशाखा नक्षत्र और फिर…
कराची के कुछ इलाकों के निवासियों ने बताया कि जब भी सर्दी का मौसम आता…
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…