India News (इंडिया न्यूज), What Is 3 Layer Security In Sambhal: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के राज्य में इन दिनों जबरदस्त तबाही मची हुई है। संभल में जामा मस्जिद विवाद को लेकर ऐसा तूफान आया कि 5 जनाजे उठ गए। वहीं, अब तूफान के बाद की डरावनी शांति तो है लेकिन फिर पुलिस को एक बात का डर लगातार सता रहा है। आज जुम्मे की नमाज है और इससे पहले ही संभल में 4 खूंखार ग्रुप तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ ही यहां लगी 3 लेयर सिक्योरिटी की जो डिटेल सामने आई है, उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
संभल जामा मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इससे पहले सुबह से ही इस जिले में हालात संभाले रखने के लिए भारी फोर्स तैनात की गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां पर जुम्मे की नमाज को देखते हुए यूपी पुलिस तो मौजूद थी है लेकिन इसके साथ ही PAC, RRF और RAF जवानों को भी तैनात रखा गया। इसके अलावा संभल जिला मुख्यालय पर कड़ी निगरानी के लिए एक खास प्लान तैयार किया गया।
संभल में 3 लेयर की सिक्योरिटी के तहत ड्रोन तैनात किए गए और मस्जिद के आस-पास ऐसा सिक्योरिटी प्लान बनाया गया, जिसके तहत बाहर से कोई भी यहां एंट्री ना ले सके। सिर्फ स्थानीय लोगों को ही पहचान बताकर मस्जिद के अंदर जाने की अनुमति दी गई। बता दें कि संभल में तब हालात बिगड़ गए थे जब इस दावे के साथ कोर्ट केस किया गया कि मस्जिद के नीचे हरि हर मंदिर है। इसके विरोध में लोग उतरे और बात बिगड़कर दंगों तक पहुंच गई। इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हो गई है।
Sambhal Violence Update: संभल जा रहे तौकीर रजा लिए गए हिरासत में! बरेली से हुए थे रवाना
इस मामले की जांच के लिए सीएम योगी ने एक आयोग का गठन किया है, जिसमें रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा के अलावा रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन प्रसाद और पूर्व डीजीपी एके जैन भी शामिल हैं।
Viral Video: ट्रेन के दरवाजे पर अपना आधा धड़ बाहर करके खड़े शख्स की सिग्नल…
India News (इंडिया न्यूज),Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना क्षेत्र में आने वाले बिलोदा और…
Yuzvendra Chahal Spotted with Mystery Girl: धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के बीच क्रिकेटर…
Suryadev Ko Argh Dena: सूर्यदेव को जल देते समय जरूर डाले ये एक चीज
India News (इंडिया न्यूज़) Bareilly court news: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सांसद असदुद्दीन ओवैसी…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए काफी विश्व…