India News (इंडिया न्यूज): What Is BMP-2 Weapon Used By Indian Army: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है। भारतीय जवानों ने 24 घंटों में आतंकियों के एक बड़े ऑपरेशन को तबाह कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस अभियान में वीरों के साथी बना एक BMP-2 ब्रह्मास्त्र। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रह्मास्त्र की वजह से जवानों को गजब का कॉन्फिडेंस मिला और ऑपरेशन सफल रहा। दिलचस्प बात ये भी है कि ये हथियार पहली बार इस्तेमाल किया गया था। जानें क्या है पावरफुल हथियार और कैसे करता है काम?
दरअसल, बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के असन इलाके स्थित सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय आर्मी के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। अटैक करने के बाद आतंकी चूहों की तरह घने जंगलों की तरफ भाग गए। इस हमले में जवानों को खरोंच तक नहीं आई। आर्मी ने इसके बाद आतंकियों को धर दबोचने के लिए एक ऑपरेशन चलवाया, जिसमें पहली बार BMP-2 हथियार का इस्तेमाल किया गया। इस हथियार की मदद से सेना ने सिर्फ 24 घंटों में आतंकियों को ढूंढ कर खत्म कर डाला। ये हथियार इतना पावरफुल था कि इसे देखने भर से ही दुश्मन कांप गए।
बता दें BMP-2 एक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल है, जिसे सेना ने सिर्फ प्रोटेक्शन के तौर पर इस्तेमाल किया था। ये जवानों को जंग के मैदान में गोली लगने से सुरक्षित रखता है। सिर्फ यही नहीं BMP-2 में 30 mm की गन लगी होती है और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल भी लगाई जा सकती है। BMP-2 एंफीबियस वेहिकल है जिसकी मतलब ये है कि BMP-2 जमीन के साथ-साथ हल्के-फुल्के पानी वाली जगहों से भी आसानी से निकल सकता है।
महाराष्ट्र सरकार ने निकाल लिया पेपर लीक से निपटने का जुगाड़, बिहार-यूपी को लेनी चाहिए सीख
हुआ कुछ ऐसा कि जहां आतंकी छुपे बैठे थे वो एक घना जंगल था और जवानों पर कहीं से भी हमला हो सकता था, इसी अटैक से बचने के लिए BMP-2 का इस्तेमाल किया गया था। इसकी मदद से आर्मी ट्रूप की मूवमेंट आसान हो गई और ऑपरेशन जल्दी से जल्दी खत्म हो गया।
Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनकी मां ने सुप्रीम कोर्ट में…
India News (इंडिया न्यूज़),Yamuna Water News: राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के किसानों का यमुना जल…
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Fake Teachers: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 14 शिक्षकों…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजधानी में…
India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा और आयुष मंत्री…