इंडिया न्यूज, महाराष्ट्र।
What Kind Of Family Planning Is This, Give Artificial Sex And Vagina To ASHA Workers, Know What Is The Matter : जैसा की आप जानते होंगे कि सरकार द्वारा समय-समय पर परिवार नियोजन के लिए कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं।
लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ आशा वर्कर्स का भी सहारा लिया जा रहा है। ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला महाराष्टर में भी सामने आया है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने 25 हजार आशा कार्यकतार्ओं को परिवार नियोजन किट दी है जिसमें रबड़ का कृत्रिम लिंग और योनि है।
इससे पहले आशा कार्यकर्ता बुकलेट और ग्राफ के जरिए लोगों को परिवार नियोजन के बारे में बताया करती थीं। हाल में महाराष्ट्र सरकार ने परिवार नियोजन किट को बदलकर नई किट दी है जिसमें ये दो चीजें भी शामिल की गई हैं।
परिवार नियोजन के प्रति जागरुक्ता लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के तरीके का लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। गांवों के लोग इसे अपना अपमान समझ रहे हैं। दूसरी ओर आशा कार्यकर्ता भी इसे दिखाने और समझाने में शर्म महसूस कर रहीं हैं।
गांवों में घूमकर लोगों को जागरुक करने वाली आशा वर्कर्स के लिए भी लोगों को कृत्रिम लिंग और योनि के बारे में बताना और समझाना मुश्किल हो रहा है। What Kind Of Family Planning Is This, Give Artificial Sex And Vagina To ASHA Workers, Know What Is The Matter
आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सुरक्षित सेक्स और बच्चों में अंतर संबंधी चीजें महिलाओं और पुरुषों को बतातीं हैं। जानकारी अनुसार कुछ समय पहले महाराष्ट्र के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने परिवार नियोजन किट में रबड़ का लिंग और रबड़ की योनि शामिल की है जिसपर विवाद हो रहा है।
आशा कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में जाती हैं जहां सेक्स जैसे मुद्दों पर लोग आज भी खुलकर बात नहीं करते। ऐसे में आशा कार्यकतार्ओं को उन लोगों के सामने डेमो देने के लिए रबड़ का लिंग निकालना पड़ता है जिससे वो असहज हो जाती हैं। बता दें कि इस मामले पर अब जमकर राजनीति भी की जा रही है। What Kind Of Family Planning Is This, Give Artificial Sex And Vagina To ASHA Workers, Know What Is The Matter
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…