इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत में बीते गुरुवार को पहली 5G Call का सफल परीक्षण हो चुका है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में भारत की पहली 5G कॉल की और साथ ही वीडियो कॉल भी की। अभी तक 5G की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं हुआ है। हमें लगातार 5G ट्रायल टेस्ट, 5G कॉल और 5G स्पेक्ट्रम जैसे टर्म सुनने को मिल रहे हैं, लेकिन अभी तक 5G नेटवर्क लॉन्च की तारीख के बारे में कुछ नहीं पता। 5G की आधिकारिक तारीख के ऐलान का इंतजार करना होगा।
देश में 5G लॉन्च का ही नहीं, अभी तक 5G स्पेट्रम की नीलामी कब होगी इसका भी अभी तक कुछ अता पता नहीं है। कैबिनेट से अभी तक स्पेक्ट्रम नीलामी के सुझावों को मंजूरी नहीं मिली है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही दूरसंचार विभाग आगे की प्रक्रिया शुरू कर पाएगा। चलिए जानते हैं कि भारत में 5G के कब तक लॉन्च होने कि सम्भावना है।
जानकारी के अनुसार भारत सरकार इस साल की दूसरी छमाही में 5G स्पेक्ट्रम के मेगा ऑक्शन की तैयारी कर रही है। DoT (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन) चाहता है कि 1 जुलाई 2022 के बाद इंपोर्टेड सभी नेटवर्क गियर की टेस्टिंग MTCTE (Mandatory Testing & Certification of Telecom Equipment) के तहत लोकल लैब में हो। जिसकी वजह से सरकार का यह प्लान लेट हो सकता है।
दूरसंचार विभाग के इस कदम की वजह से 5G की लॉन्चिंग में देरी होने की सम्भावना है। प्रमुख ग्लोबल नेटवर्क के टॉप एग्जीक्यूटिव्स ने सरकार से 2G नेटवर्क को इस टेस्ट से बाहर रखने की मांग की है। कुछ अन्य एग्जीक्यूटिव्स 5G रोल आउट में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए सरकार को लोकल टेस्टिंग को 1 जनवरी 2023 से लागू करना चाहिए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार का क्या फैसला होगा।
भारत में 5G कॉल और वीडियो कॉल का सफल परीक्षण हो चुका है। कई टेलीकॉम कंपनियों ने भी 5G का ट्रायल कर लिया है। इन सभी के बाद अब रुकावट बस 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी, सुझाव और कीमतों के तय होने में है। जुलाई 2022 तक की स्पेक्ट्रम नीलामी होने की सम्भावना है। क्यूंकि सरकार इस साल 15 अगस्त के मौके पर 5G नेटवर्क को लाइव देखना चाहती है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को वाराणसी कोर्ट में किया ट्रांसफर, जानें जिला जज के बारे में क्या कहा?
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए भारतीय रेलवे, विशेष रूप…