देश

Sharad Yadav: जब शरद यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कही ये बात, आप भी सुनिए…

नई दिल्ली। Sharad Yadav: बीते गुरुवार को वरिष्ठ नेता शरद यादव का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। यह जानकारी उनकी बेटी शुभाषिणी शरद यादव ने ट्वीट कर दी है। श्री यादव की अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल में दाखिला कराया गया था। दाखिले के कुछ देर बाद शरद यादव ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। 

मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा- पीएम मोदी

वरिष्ठ नेता शरद यादव की निधन के खबर के बाद उनके करीबी रहे, बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, वर्तमान सीएम नीतीश कुमार, देश के पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन के खबर के उपरांत परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि “श्री शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे। मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।”

निधन के बाद राहुल ने ट्वीट कर जताया दुख

शरद यादव के निधन के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- “शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा।”

शरद यादव मेरे गुरु हैं- राहुल गांधी

हाल के दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शरद यादव के तबीयत बिगड़ने के बाद उनसे मुलाकात के लिए उनके दिल्ली स्थित निजी आवास पहुंचे थे। करीब 1 घंटे दोनों नेताओं ने बातचीत की। मुलाकात के पश्चात राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित कर कहा कि” शरद यादव मेरे गुरु हैं इसलिए मैं इनके मिलने आया हूं, बहुत कुछ सीखा है हमने इनसे, बहुत अच्छे लगते हैं मुझे।” जिसके बाद शरद यादव ने भी राहुल गांधी का जिक्र किया। उन्होंने कहा- “आज जब राहुल गांधी मुझसे मिलने आएं हैं तो मुझे आपार खुशी और उल्लास हो रहा है। मेरे लिए इतनी ममता इनके पास है जितनी देश के और कोई नेताओं में मेरे प्रति नहीं है।”

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

दिल्ली में नए साल पर नशे का जाल, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…

7 minutes ago

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को दी जाएगी आरटीआई के उपयोग की जानकारी,डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…

9 minutes ago

रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा

India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…

25 minutes ago