नई दिल्ली। Sharad Yadav: बीते गुरुवार को वरिष्ठ नेता शरद यादव का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। यह जानकारी उनकी बेटी शुभाषिणी शरद यादव ने ट्वीट कर दी है। श्री यादव की अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल में दाखिला कराया गया था। दाखिले के कुछ देर बाद शरद यादव ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।
वरिष्ठ नेता शरद यादव की निधन के खबर के बाद उनके करीबी रहे, बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, वर्तमान सीएम नीतीश कुमार, देश के पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन के खबर के उपरांत परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि “श्री शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे। मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।”
शरद यादव के निधन के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- “शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा।”
हाल के दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शरद यादव के तबीयत बिगड़ने के बाद उनसे मुलाकात के लिए उनके दिल्ली स्थित निजी आवास पहुंचे थे। करीब 1 घंटे दोनों नेताओं ने बातचीत की। मुलाकात के पश्चात राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित कर कहा कि” शरद यादव मेरे गुरु हैं इसलिए मैं इनके मिलने आया हूं, बहुत कुछ सीखा है हमने इनसे, बहुत अच्छे लगते हैं मुझे।” जिसके बाद शरद यादव ने भी राहुल गांधी का जिक्र किया। उन्होंने कहा- “आज जब राहुल गांधी मुझसे मिलने आएं हैं तो मुझे आपार खुशी और उल्लास हो रहा है। मेरे लिए इतनी ममता इनके पास है जितनी देश के और कोई नेताओं में मेरे प्रति नहीं है।”
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Result: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज घोषित होने हैं, और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में इन दिनों वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो…
Menopause: मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में कुछ गंभीर बदलाव आते हैं।
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच महाराष्ट्र…
India News (इंडिया न्यूज), By Poll Election Results: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर…
India News (इंडिया न्यूज),Kailash Gehlot News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने…