India News (इंडिया न्यूज़), Bhupesh Baghel: मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब ठेकेदार खुद लिख रहे हैं कि 50 फीसदी कमीशन लिया जाता है तो इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए? एफआईआर दर्ज करने से सच नहीं छुपेगा।
दरअसल, बीते शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने एक वायरल चिट्ठी को शेयर किया था। जिसमें लिखा था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है। इसी चिट्ठी के बदलौत प्रियंका गांधी ने भाजपा सराकर पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि ‘‘कर्नाटक की भ्रष्ट भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है। कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी।’’
वहीं प्रियंका गांधी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कमलनाथ ने लिखा कि ‘आदरणीय प्रियंका जी आपने मध्य प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार के दानव को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर स्पष्ट कर दिया है कि मध्य प्रदेश की जनता किस तरह सत्ताधारी पार्टी की कमीशन और लूट का शिकार बन रही है। मध्यप्रदेश में गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार से लेकर भगवान महाकाल के परिसर के निर्माण तक में 50% से अधिक कमीशन का घोटाला किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में घोषणावीर नटवरलाल की सरकार है जो “पैसा दो, काम लो” के सिद्धांत पर चल रही है।’
बता दें कि इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जिला समेत कुल 41 जिलों में एफआईआर दर्ज करवाया गया है। इस मामले को लेकर इंदौर के ADCP राम सनेही मिश्रा ने बताया कि भाजपा नेताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्ट शेयर किया गया है। जिससे की बीजेपी के नेताओं की छवि खराब हो रही है। अभी इस मामले की जांच की जा री है। त्थयों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस ज्ञापन में प्रियंका गांधी, कमलनाथ समेत कई कांग्रेसी नेताओं का उल्लेख किया गया है।
ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi ने कोझिकोड के कोडेनचेरी में सामुदायिक विकलांगता प्रबंधन केंद्र की रखी आधारशिला
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…