India News (इंडिया न्यूज), Vikas Divyakirti On Rahul and Yogi: UPSC कोचिंग की दुनिया में सबसे बेहतरीन और सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में से एक माने जाने वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को लाखों लोग पसंद करते हैं। उनके छोटे-छोटे प्रेरक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। यूपीएससी उम्मीदवार ही नहीं बल्कि आम लोग भी उनके मुरीद हैं। किसी भी जटिल विषय को आसानी से पढ़ाने का उनका अनोखा अंदाज और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर उन्हें दूसरे शिक्षकों से अलग बनाता है। विकास दिव्यकीर्ति UPSC से हट कर भी कई मुद्दों पर बात करते हैं। हाल ही में ANI से बातचीत में उन्होंने राहुल गाँधी और योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक भविष्य को लेकर बात की।
योगी और राहुल को लेकर कही यह बात
विकास दिव्यकीर्ति ने पॉडकास्ट विथ स्मिता प्रकाश में कई बड़े मुद्दे पर बात की। उन्होने Neet पेपर लीक,पूजा खड़गे विवाद, UPSC में भाषा पर बात की। राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ पर बात करते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि राहुल से मुझे अब उम्मीद ठीक-ठाक है। अभी क्योंकि इनकी उम्र बहुत कम है इतने ही योगी अदित्यनाथ की है।आज से 10, 15 साल बाद हम इन दोनों को पीएम के रुप में देखेंगे।
सरकार क्यूट है’, Vikas Divyakirti ने Pooja Khedkar मामले पर ऐसे ली चुटकी
NEET को लेकर बोले विकास दिव्यकीर्ति
नीट एग्जाम के बारे में विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि जो देश 97 करोड़ वोटर्स का इलेक्शन करवा सकता है, वह 23 लाख छात्रों का एग्जाम नहीं करवा पा रहा है।
आरक्षण व्यवस्था में कई खामियां-दिव्यकीर्ति
पूजा खेडकर मामले पर दिव्यकीर्ति ने कहा कि पूरे मामले को आरक्षित बनाम गैर आरक्षित का मुद्दा बना दिया गया है। यह सही है कि हमारी आरक्षण व्यवस्था में कई खामियां हैं। मैं इस पर सवाल नहीं उठा रही हूं। जहां तक सरकार की नीयत का सवाल है, मुझे नहीं पता कि ये लोग कैसे काम करते हैं। मैं बच्चों को मजाक में समझाता हूं कि हमारी सरकार बहुत क्यूट है। सरकार इतनी क्यूट है कि लोग सरकारी नीतियों का मजाक उड़ा रहे हैं।
‘UPSC कर रहा भाषाओं की हत्या’, Vikas Divyakirti ने सबूत के साथ लगाया बड़ा आरोप