White Kangaroo Spotted in Australia
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
White Kangaroo Spotted in Australia जब एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने क्वींसलैंड के बाहर एक सफेद कंगारू देखा, तो उसे अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ। नोगो स्टेशन की मूल निवासी सैरा किनन कंगारू को देख कर हैरान रह गई उसने अपने कैमरा से सफेद कंगारू की कुछ तस्वीरें खींची। (Albino kangaroo Facts)
देखते ही देखते इस सफेद कंगारू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आपको बता दें सफेद कंगारू 1 लाख लोगों में से केवल एक व्यक्ति को दिखाई देता हैं। (White kangaroo Name)
छह महीने पहले भी लोगों ने एक सफ़ेद कंगारू को देखा था और लोगों का कहना है कि ये वही कंगारू है। सैरा के पास कैमरा था उसने तुरंत इस अद्भुत नज़ारे को कैमरे में क़ैद कर लिया। (How many kangaroos in australia)
आउटबैक पायनियर्स नाम के एक फेसबुक पेज पर इन तस्वीरों को पोस्ट किया गया जिसे 2,000 से अधिक बार शेयर किया गया है और 800 से अधिक कमैंट्स प्राप्त हुई हैं। और कई लोगों ने इस पर अपनी टिप्पणी व्यक्त की है।