देश

G-20 conference: G-20 में कौन-कैन आ रहा है , पढ़ें जी-20 सम्मेलन की पूरी डिटेल

India news (इंडिया न्यूज़), G-20 conference: भारत में आयोजित जी-20 की सम्मेलन की तैयारी जोरसोर से चल रही है। जिसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। बता दें कि इस सम्मेलन में विस्व के सभी बड़े नेता भारत आ रहे है। बताया जा रही है कि जी-20 सम्मेलन में 40 से अधिक नेता इस दौरान भारत में रहेंगे। भारत सरकार विदेशी मेहमानों के स्वागत के तैयारी में लगी हुई है। 9 एंव 10 सिंतबर को जी-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में जो बाइडन, ऋषि सुनक और इमैनुएल मैक्रॉन शामिल हैं, जो जी 20 संगठन के सदस्य हैं। 8 सितंबर से 10 सितंबर तक राजधानी में सभी सरकारी कार्यालय इस कार्यक्रम के कारण बंद रहेंगे।

160 उड़ानें रद्द रहेंगी

जी-20 सम्मेलन के कारण लगभग 160 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि जी-20 सम्मेलन नेताओं के शिखर सम्मेलन, भारत में विश्व के नेताओं की सबसे बड़ी बैठक हो रही है। सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी मेहनानों के लिए दिल्ली और गुरुग्राम के होटलों में 3,500 से अधिक होटल कमरे आरक्षित किए हैं।

इन होटलों में ठहरने की है व्यवस्था

दिल्ली में अशोका, ताज पैलेस, आईटीसी मौर्य, शांगरी-ला, ले मेरिडियन, द ललित, द लीला, इम्पीरियल और ओबेरॉय जैसे 5 सितारा होटल विदेशी मंहमानों के लिए आरक्षीत किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आईटीसी मौर्य होटल में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तो शांगरी-ला में ऋषि सुनक ठहरेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल होंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन में अपनी उपस्थिति की घोषणा की है।  यहां वह 7 सितंबर को पहुंचने वाले हैं. विदेशी नेताओं के साथ, अमेरिकी राष्ट्रपति के यूक्रेन में युद्ध सहित कई वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करने की उम्मीद है।

शी जिनपिंग के भी आने की उम्मीद

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी जी-20 सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है। बताया जा रहै कि उनके लिए ताज होटल में रहने की  प्रबंध किया गया है। उनके साथ 46 वाहन भी भारत आंएगे। वहीं भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जेई बोक ने बताया है कि दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति यून सुक येओल दिल्ली में शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

ऋषि सुनक भारत आने को लेकर उत्साहित

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 सम्मेलन में आने को लेकर काफी उत्साहित है। सुनक संभवत: शांगरी ला होटल में ठहरेंगे। बता दें कि भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने पिछले महीने घोषणा की थी कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो  भी भारत आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने शिखर सम्मेलन के निमंत्रण से यूक्रेन को बाहर रखे जाने पर भी खेद जताया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे है। बताया जा रहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन अपने समूह के साथ भाग लेने वाले है। बताया जा रहा है कि बंग्लादेश के राष्ट्रपति शेख हसीना भी भाग लेने वाली है।

यह भी पढ़े

 

Ritesh kumar Bajpeyee

Recent Posts

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

49 minutes ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

2 hours ago

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

3 hours ago

Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!

Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।

3 hours ago