India News (इंडिया न्यूज),Rakesh Rathore: सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राठौर पर एक महिला से दुष्कर्म का आरोप है। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कांग्रेस सांसद अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सांसद के खिलाफ 17 जनवरी को एक महिला ने शहर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। उधर, कल यानी बुधवार को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जस्टिस राजेश चौहान ने उन्हें दो हफ्ते के अंदर सरेंडर करने को कहा था। राकेश राठौर सरेंडर करने ही वाले थे कि पुलिस ने उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के मुताबिक सांसद पिछले चार साल से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहे थे। उन्होंने उसे जिला अध्यक्ष बनाने का वादा किया था।

पहले भी जारी किया गया था नोटिस

इससे पहले सीजेएम कोर्ट ने सोमवार 27 जनवरी को सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। 25 जनवरी को कांग्रेस सांसद को दूसरा नोटिस जारी किया गया था। उन्हें 27 जनवरी को सुबह 11 बजे थाने में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने का मौका दिया गया था। लेकिन वे तय समय तक थाने नहीं पहुंचे। इससे पहले भी नोटिस जारी किया गया था।

महिला का आरोप है कि सांसद बनने के बाद उन्होंने पीड़िता को अपने घर बुलाया। उसके साथ संबंध बनाए। विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी दी। बदनामी के चलते पीड़िता कुछ दिन चुप रही। इसके बावजूद कांग्रेस सांसद महिला का शोषण करता रहा।

पहले बीजेपी में थे राकेश राठौर

लोकसभा चुनाव में राकेश राठौर ने भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा को हराया था। राकेश को 5 लाख 31 हजार 138 वोट मिले थे। वहीं राजेश वर्मा 4 लाख 41 हजार 497 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे थे। राकेश राठौर पहले बीजेपी में थे। साल 2017 में वे सीतापुर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। लेकिन बाद में अपने बागी तेवरों के चलते उन्हें बीजेपी छोड़नी पड़ी। इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए।

अंतरिक्ष से आ रही पृथ्वी की तबाही, NASA वैज्ञानिकों ने देखी ‘शैतान’ की पहली झलक, इस तारीख को कांपेगी धरती

‘दिल्ली का मैच, RCB के नारे’, फिर बीच मैदान पर फैंस ने Kohli से कर दी अजीबो-गरीब मांग, वायरल हुआ मजेदार Video