India News(इंडिया न्यूज), Dimple Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर नेता और डिंपल यादव (Dimple Yadav) के दाहिने हाथ नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) को कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवाब सिंह यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह डिंपल यादव के प्रतिनिधि रह चुके हैं।

अखिलेश यादव से भी अच्छे संबंध

नवाब सिंह यादव के सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी उनके अच्छे संबंध हैं। हालांकि सपा नेता ने खुद को निर्दोष बताते हुए इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक साजिश बताया है। 15 वर्षीय पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर नवाब सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उसे कन्नौज के चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद खुद मौजूद रहे।

क्या है पूरा मामला ?

मीडिया की माने तो आरोपी नेता ने नाबालिग पीड़िता को उसकी मौसी के साथ नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। इसके बाद उसके साथ यौन शोषण किया गया। वहीं, नेता ने कहा है कि उसके राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल एफआईआर संख्या 681/24 धारा 76 बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट दर्ज कर नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि इससे पहले भी अयोध्या में समाजवादी पार्टी के एक नेता पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप लग चुका है। इस मामले में योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया था।

‘देरी होने पर CBI को सौंप दिया जाएगा मामला’, Mamata Banerjee का एक्शन मोड चालू, दिया बड़ा बयान

नवाब सिंह यादव ने कही यह बात

नवाब सिंह यादव ने इस मामले को उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि यह आरोप उनके खिलाफ रची गई साजिश है। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता की चाची पहले समाजवादी पार्टी में थीं, अब वह भाजपा में शामिल हो गई हैं। इसी वजह से यह पूरा मामला रचा गया है।

नवाब की रिहाई के लिए अड़े समर्थकों का कहना है कि यादव के राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश के तहत उनके खिलाफ यह मामला रचा गया है। हालात को देखते हुए सीओ और एएसपी भी मौके पर पहुंच गए। हालात को काबू में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

पहले Junior Doctor की हत्या फिर दुष्कर्म? SIT की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा