देश

कौन हैं भद्रेशकुमार पटेल? अमेरिका इस भगोड़े की सूचना देने वाले को देंगे लाखों रूपये- Indianews

India News (इंडिया न्यूज), Bhadreshkumar Patel: अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने एक भारतीय पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम रखा है। अमेरिका के दस सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की सूची में शामिल अहमदाबाद के वीरमगाम निवासी इस भारतीय का नाम भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल है।

एफबीआई ने रखा 2 करोड़ का इनाम

एफबीआई ने पटेल की गिरफ्तारी के लिए 250,000 डॉलर (2 करोड़ 9 लाख रुपये से ज्यादा) तक के इनाम की घोषणा की है। भद्रेशकुमार साल 2017 से अमेरिका की इस भगोड़े सूची में शामिल है।

कौन हैं भद्रेशकुमार पटेल?

गुजरात के रहने वाले भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल को अमेरिका का खूंखार अपराधी माना जाता है। वह अमेरिका की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है। 12 अप्रैल, 2015 को हनोवर, मैरीलैंड में एक डोनट की दुकान पर काम करते समय अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने के बाद पटेल एक भगोड़ा है। अब एफबीआई ने पटेल को पकड़ने के लिए इनाम की भी घोषणा की है।

क्या है पूरा मामला?

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि भारत से अमेरिका में बसे भद्रेशकुमार ने दुकान में अपनी पत्नी पलक की हत्या कर दी। भद्रेश ने पत्नी पर पीछे से चाकू से कई वार किए। उस वक्त भद्रेश की उम्र 24 साल थी और उनकी पत्नी 21 साल की थीं।

जब्त इजरायली जहाज पर 17 भारतीय सवार, रिहाई के लिए भारत ने ईरान से संपर्क साधा- Indianews

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

50 minutes ago