देश

कौन था Atul की पत्नी निकिता का वो ‘हमदर्द’, जिससे चल रहा था अफेयर, सामने आया ‘नॉनवेज’ वाला सच

India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Case: बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी निकिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन (बेंगलुरु) शिवकुमार के मुताबिक अतुल सुसाइड केस में आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। जबकि निकिता की मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी है। इस पर अगले हफ्ते सुनवाई होने की संभावना है।

निकिता ने मामला कराया दर्ज

निकिता ने सीजेएम कोर्ट में अतुल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले की जांच कर रही कर्नाटक पुलिस की टीम शनिवार (14 दिसंबर, 2024) को जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंची। अतुल के खिलाफ दर्ज मुकदमों की पूरी कॉपी हासिल कर ली गई है। निकिता ने कोर्ट में दर्ज बयान में कहा था कि अतुल ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए। मैं अपने पिता के दोस्त के बेटे से बाहर से नॉनवेज मंगवाती हूं और खाती हूं। यह बात अतुल को पसंद नहीं आई। वह मुझ पर अवैध संबंध का आरोप लगाने लगा। यही विवाद की असली जड़ बन गई। अतुल ने 25 सितंबर 2021 को मेरे खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई थी।

छोड़ा 24 पन्नों का सुसाइड नोट

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। यह मामला देश में सुर्खियों में है। मौत को गले लगाने से पहले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा और 1 घंटे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें अतुल ने अपनी मौत के लिए पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उसने कहा- मेरी पत्नी, सास, साला, चाचा ससुर पैसों के लिए मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे खिलाफ एक के बाद एक कुल 9 फर्जी केस दर्ज किए गए हैं।

एक ऐसी फिल्म जिसे पूरे 7 साल में 7 बार बनाकर किया गया तैयार, लेकिन हर बार रही ब्लॉकबस्टर, क्या है इस अनोखी फिल्म का नाम?

Divyanshi Singh

Recent Posts

CG News: महिलाओं समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाई अपनी आवाज, कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन

India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के गेंदपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण…

3 minutes ago

फर्जी दस्तावेजों से कनाडा पहुंचने वाला दिलराज सिंह डिपोर्ट होकर लौटा भारत, पंजाबी वेब सीरीज में कर चुका है काम

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना पुलिस ने…

11 minutes ago