India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Super Exclusive Interview: देशभर में लोकसभा चुनाव हो रहा है। इसी बीच पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज से खुलकर बातचीत की। बातचीत के दौरान कई मुद्दे पर सवाल-जबाव हुए। पीएम मोदी ने 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने से लेकर मुफ्त के अनाज मिलने को लेकर सारे सवालों पर खुलकर जबाव दिए। आईए जानते हैं इन सभी सबालों पर पीएम मोदी ने देशवासियों को क्या संदेश दिए।
विपक्ष के नेताओं का सबसे बड़ा मुद्दा नरेंद्र मोदी ही क्यों? पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज पर खोले राज
पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज को बताया कि मनमोहन सिंह जी जब प्रधानमंत्री थे, ये भी खबरों में आता रहता था कि कहीं अनाज बिक रहा है, कहीं अनाज सड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार से कहा, कि आप ये अनाज गरीब लोगों को बांटते क्यों नहीं हैं? मनमोहन सिंह जी ने, उस समय के प्रधानमंत्री ने ऑन रिकॉर्ड कहा कि हम ये बांट नहीं सकते, ये हमारे लिए असंभव है। खैर, वो उनकी सोच का परिणाम था।
उन्होंने आगे बताया कि मैंने कोरोना के समय देखा,मेरा पहला काम है गरीब के घर का चूल्हा जलाना। मैंने इस काम को शुरू किया, मैंने नेक्स्ट फाइव ईयर के लिए भी कहा। इसलिए, कि जो गरीबी से बाहर निकलता है, उसके जीवन में ज़रूरत बाक़ी है। जैसे आप अस्पताल से घर आए, ट्रीटमेंट हो चुका है आपका, लेकिन अभी भी आपके लिए प्रिकॉशन जरूरी है। आपको डॉक्टर बताते हैं कि घर जाने के बाद इतना रेस्ट करना, ये मत खाना, वो मत खाना, ये संभालना, क्यों? बीमारी को तो अड्रेस किया है, क्योंकि अगर थोड़ा सा बैलेंस बिगड़ा तो दोबारा से उस हालत में कर देगा आपको।
पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए गरीब जब गरीबी से बाहर निकलता है, तब उसको सबसे ज्यादा हैंड होल्डिंग की जरूरत होती है, किसी भी हालत में वो वापस नहीं जाना चाहिए, एक बार बाहर आ जाए मजबूती के साथ खड़ा रहे। तो मेरा मत है कि आने वाले 5 साल में ये जो गरीबी से बाहर आए हैं, वो अपने पैरों पर इतनी मजबूती से खड़े रह जाएंगे कि उनको परिवार की कोई घटनाएं गरीबी की तरफ फिर से धकेलेंगी नहीं। और तब जाकर देश गरीबी से बाहर निकलेगा।
Christmas 2024: आज 25 दिसंबर है। तमाम बॉलीवुड क्रिसमस के रंग में डूबा हुआ है। सितारे…
Tanush Kotian: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम को बचे हुए दो टेस्ट…
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज संगम का नजारा इन दिनों अलग ही है। अब वो दिन…
India News (इंडिया न्यूज), Oyo Report: उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कुछ…
India News (इंडिया न्यूज),Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिसमस के…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath: आज, 25 दिसंबर को, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी…