India News (इंडिया न्यूज), Kailash Gehlot Joins BJP : आप के बड़े नेता कैलाश गहलोत ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया। उसके बाद आज सोमवार को कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद से ही ऐसे आसार लगाए जा रहे थे कि कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और ऐसा ही हुआ। कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देते हुए केजरीवाल और आप पार्टी के कामों पर सवाल उठाए थे। । अधिकतम चर्चाओं में यह कहा गया कि कैलाश गहलोत को सीएम की कुर्सी नहीं मिली इस वजह से उन्होंने पार्टी सी इस्तीफा दे दिया है। क्योंकि जब अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया था तब कैलाश गहलोत का नाम भी सीएम पद के लिए चर्चाओं में आया था।
ऐसा माना जा रहा है कि कैलाश गहलोत दिल्ली के सीएम बनना चाह रहे थे। लेकिन ऐसा हो न सका और सीएम पद आतिशी मार्लेना को मिल गया। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम पद न मिलने की वजह से कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सीएम बनने में संजय सिंह का भी नाम सामने आ रहा था। सचदेवा ने बताया कि गहलोत पीएम मोदी से प्रभावित होकर BJP में आए है।
ऐसा भी माना जा रहा है कि कैलाश गहलोत ईडी के निशाने पर हैं इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। आम आदमी पार्टी के अन्य नेता तो इसे बीजेपी की साजिश करार भी दे रहे हैं। आप नेता और राज्यसभा सांसद ने कहा कि ‘कैलाश गहलोत का इस्तीफा भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स और साजिश का हिस्सा है। वहीं संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि कई दिनों तक उनके आवास पर आयकर की भी रेड्स हुई हैं। भाजपा ने उन पर 112 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि कैलाश गहलोत पर दबाव बनाया गया जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…