India News (इंडिया न्यूज), Mayawati Akash Anand: लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने एक्शन से सबको चौंका दिया है। उन्होंने मंगलवार रात अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। बता दें कि उन्होंने यह जिम्मेदारी उन्हें पिछले साल दिसंबर में दी थी। ऐसे में लोगों के मन में इसके पिछे की वजह जानने की इच्छा है। हालांकि मायावती की ओर से कहा गया कि पार्टी के हित में और आनंद के पूर्ण परिपक्वता हासिल करने तक के लिए यह फैसला लिया गया है। इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किए हैं। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार है।
RML Hospital Delhi: CBI का बड़ा एक्शन, दिल्ली के RML अस्पताल में 2 डॉक्टर समेत 9 लोग गिरफ्तार
जनता की राय
1. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के ख़िलाफ़ एक्शन क्यों लिया ?
- आनंद परिपक्व नहीं- 10%
- बीजेपी पर हमला- 17%
- बीएसपी में गुटबाज़ी- 24%
- भाई-भतीजावाद के आरोप- 36%
- कह नहीं सकते- 13%
2. बीएसपी में मायावती के बाद बड़ा चेहरा कौन है ?
- सतीश मिश्रा- 25%
- भाई आनंद कुमार- 17%
- भतीजा आकाश आनंद- 20%
- कह नहीं सकते- 38%
3. आज की तारीख़ में सबसे बड़ा दलित नेता आप किसे मानते हैं ?
- मायावती- 29%
- मल्लिकार्जुन खड़गे- 16%
- अर्जुन राम मेघवाल- 12%
- चंद्रशेखर रावण- 9%
- कोई अन्य- 35%
- कह नहीं सकते- 1%
4. लोकसभा चुनाव में बीएसपी की रणनीति को आप कैसे देख रहे हैं ?
- वजूद की लड़ाई- 39%
- बीजेपी की बी टीम- 24%
- दलितों की नुमाइंदगी- 29%
- कह नहीं सकते- 8%