India News (इंडिया न्यूज़), Parliament Monsoon Session, नई दिल्ली: संसद में का मंगलवार, 8 अगस्त का दिन बड़ा ही गहमा गहमी वाला रहा। केंद्र सरकार के खिलाफ मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे अपना आपा खो बैठे और उन्होंने साथी सांसद अरविंद सावंत को कड़े रूख में बैठने को कहा।
“अरे बैठ नीचे… औकात नहीं है…” केंद्रीय मंत्री बिगड़े बोल
अरविंद सावंत से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नारायण राणे ने कहा, “अरे नीचे बैठ।” लोकसभा अध्यक्ष ने जैसे ही मामले में हस्तक्षेप किया तो उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बोलने की ‘औकात’ नहीं है।”
वीडियो वायरल होने पर हुई आलोचना
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा, “औकात नहीं है इनकी प्रधानमंत्री जी, अमित शाह के बारे में बोलने की… अगर कुछ भी बोला तो तुम्हारी औकात मैं निकालूंगा। अगर आप कुछ कहो, मैं तुम्हें तुम्हारी जगह दिखाऊंगा।” बता दें कि लोकसभा का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ राणे को अपने इन शब्दों के लिए कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी।
AAP ने साधा बीजेपी पर निशाना
आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर कहा, “पीएम मोदी के मंत्री ने सड़क के गुंडे की भाषा का इस्तेमाल करते हुए संसद के अंदर धमकी दी और बच गए। जबकि विपक्षी सांसदों को “मोदी सरकार से सवाल पूछने” के लिए निलंबित कर दिया गया है।” वहीं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह आदमी एक मंत्री है। यहां वह इस सरकार के मानक को प्रदर्शित करता हुआ दिखाई दे रहा है और यह कितना नीचे जा सकता है।”
क्या बोले अरविंद सावंत?
अरविंद सावंत ने शिवसेना छोड़ने वालों पर हमला करते हुए कहा, “तब पीएम मोदी ने 36 सेकंड तक बात की थी। वे अब हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं और हम हिंदुत्व के साथ पैदा हुए हैं। जो लोग हिंदुत्व का पालन करते हैं वे पार्टी नहीं छोड़ते।”
Also Read:
- आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के वार पर अमित शाह करेंगे पलटवार, जानें पहले दिन क्या रहा खास?
- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे का आज छठा दिन, पश्चिमी दीवार, तहखाना और गुंबदों की की जा रही है जांच