India News (इंडिया न्यूज), Sisamau By Election Result : कानपुर के सीसामऊ सीट से सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी की भारी मतों से जीत हुई है। नसीम सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को आठ हजार से ज्यादा वोटों के अतंर से हरा दिया है। सीसामऊ सीट से सपा को मिली जीत से विधायक मोहम्मद हसन रूमी भावुक दिखे। विधायक जित की खबर सुनते मतगणना स्थल पर ही फूट-फूट कर रोने लगे, उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जुटेंगे और जोड़ेंगे की भावना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे को हरा दिया है। बता दें मोहम्मद हसन रूमी कानपुर के कैंट क्षेत्र से सपा के विधायक हैं। हसन रूमी ने आगे कहा कि यह मोहब्बत की जीत हुई है मतदाताओं ने बता दिया कि वह नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं।
‘जुड़ेंगे और जीतेंगे’ का नारा
सपा की जीत के बाद मोहम्मद हसन रूमी काफी भावुक नजर आए। हसन रूमी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव ने जुड़ेंगे और जीतेंगे का नारा दिया था जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे की बात कही थी। हमारे नेता का नारा जीत गया है। मतदाताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वह मोहब्बत की राजनीति के साथ हैं। यह देश एकता सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द के ताने बाने से जुड़ा हुआ है। हसन रूमी पूरे समय मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों के साथ परिणाम का इंतजार करते रहे।
जेल में हैं इरफान सोलंकी
इरफान सोलंकी इस वक्त जेल में हैं, उनकी जगह सपा ने उनकी पत्नी को सीसामऊ सीट से प्रत्याशी बनाया। सीसामऊ सीट पिछले काफी समय से सपा का मजबूत गढ़ रहा है। सपा ने लगातार चौथी जीत हासिल की वहीं भाजपा लगातार छठी बार यह सीट हार गई है। सुरेश अवस्थी इसी सीट पर दूसरी बार और लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव हारे हैं। शुरुआती समय में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने बढ़त बना ली थी। लेकिन आखिर में कुल 1,32,973 वोटों में से नसीम सोलंकी ने 69,666 वोट हासिल कर सुरेश अवस्थी को पराजित कर दिया और अपने पहले ही चुनाव में जीत हासिल की।