India News (इंडिया न्यूज),Samajwadi Party MP Zia ur Rehman: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की टीम पहुंची है. बिजली विभाग की टीम मीटर रीडिंग ले रही है. इस दौरान उनके घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है. बिजली विभाग की टीम मीटर रीडिंग लेने और एसी, पंखे और अन्य बिजली के उपकरणों का लोड चेक करने उनके घर पहुंची है. संभल के सांसद जिया उर रहमान बिजली कनेक्शन में अनियमितता के आरोप में जांच के घेरे में आ गए हैं. बिजली विभाग ने उनके परिसर में बिजली के इस्तेमाल में अनियमितता की पहचान की है.
संभल के दीपासराय में 200 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. संभल तहसील में बिजली उपभोक्ताओं पर 101 करोड़ रुपये का बकाया है. मीटर रीडिंग लेने पहुंची बिजली विभाग की टीम मामले की जानकारी देते हुए संभल के एडिशनल एसपी शिरीष चंद्र ने बताया कि बिजली विभाग ने पुलिस बल की मांग की थी. इस संबंध में पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. बिजली विभाग की टीम जांच कर रही है. वहीं संभल के एसडीएम द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ हमारा नियमित अभियान चल रहा है. पहले से ही ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि बिजली कनेक्शन के लिए वैधानिक तरीके का पालन नहीं किया गया।
बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं। एक कनेक्शन दो किलोवाट का है जो सांसद जियाउर्रहमान के नाम पर है। दूसरा कनेक्शन भी दो किलोवाट का है जो उनके दादा शफीक-उर-रहमान बर्क के नाम पर है। उनके दादा की मौत के बाद दूसरे कनेक्शन के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। अब हम इस कनेक्शन को सील कर रहे हैं।
उन्होंने सांसद के बिजली बिल में भी गड़बड़ी का दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में सांसद के मीटर में लगातार जीरो यूनिट की खपत दिखाई गई है। एकमात्र अपवाद जून में था जब 13 यूनिट की खपत दर्ज की गई थी। जुलाई से नवंबर तक मीटर में जीरो यूनिट की खपत दिखाई गई।
जो नहीं कर पाए ताकतवर देश वो कर दिखाए अजित डोभाल! बदल जाएगा भारत-चीन का रिश्ता? सदमे में पाकिस्तान
India News (इंडिया न्यूज),MPNews: MP के मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन आया है।…
India News (इंडिया न्यूज),Acharya Prashant:अपने किताबों को महाकुंभ में जलाने को लेकर अचार्य प्रशांत ने…
India News(इंडिया न्यूज)CM Yogi News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु मां…
पुरुष खो-खो विश्व कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान भारतीय…
मुंबई में सुरक्षा को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए…
चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही ट्रंप ने पूर्व इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE)…