India News (इंडिया न्यूज),Samajwadi Party MP Zia ur Rehman: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की टीम पहुंची है. बिजली विभाग की टीम मीटर रीडिंग ले रही है. इस दौरान उनके घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है. बिजली विभाग की टीम मीटर रीडिंग लेने और एसी, पंखे और अन्य बिजली के उपकरणों का लोड चेक करने उनके घर पहुंची है. संभल के सांसद जिया उर रहमान बिजली कनेक्शन में अनियमितता के आरोप में जांच के घेरे में आ गए हैं. बिजली विभाग ने उनके परिसर में बिजली के इस्तेमाल में अनियमितता की पहचान की है.
संभल के दीपासराय में 200 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. संभल तहसील में बिजली उपभोक्ताओं पर 101 करोड़ रुपये का बकाया है. मीटर रीडिंग लेने पहुंची बिजली विभाग की टीम मामले की जानकारी देते हुए संभल के एडिशनल एसपी शिरीष चंद्र ने बताया कि बिजली विभाग ने पुलिस बल की मांग की थी. इस संबंध में पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. बिजली विभाग की टीम जांच कर रही है. वहीं संभल के एसडीएम द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ हमारा नियमित अभियान चल रहा है. पहले से ही ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि बिजली कनेक्शन के लिए वैधानिक तरीके का पालन नहीं किया गया।
बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं। एक कनेक्शन दो किलोवाट का है जो सांसद जियाउर्रहमान के नाम पर है। दूसरा कनेक्शन भी दो किलोवाट का है जो उनके दादा शफीक-उर-रहमान बर्क के नाम पर है। उनके दादा की मौत के बाद दूसरे कनेक्शन के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। अब हम इस कनेक्शन को सील कर रहे हैं।
उन्होंने सांसद के बिजली बिल में भी गड़बड़ी का दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में सांसद के मीटर में लगातार जीरो यूनिट की खपत दिखाई गई है। एकमात्र अपवाद जून में था जब 13 यूनिट की खपत दर्ज की गई थी। जुलाई से नवंबर तक मीटर में जीरो यूनिट की खपत दिखाई गई।
जो नहीं कर पाए ताकतवर देश वो कर दिखाए अजित डोभाल! बदल जाएगा भारत-चीन का रिश्ता? सदमे में पाकिस्तान
Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास के साथ ही विराट कोहली अब एकमात्र ऐसे खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),Mukesh Rajput:संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान…
Rajyog/Grah Gochar 2025: वर्ष 2024 में भी ग्रहों का महगोचर हुआ था जिसके बाद साल…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Fire News: छत्तीसगढ़ में पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगवा गांव…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दिल को झकझोर देने वाली…
Dubai Latest News: 70 वर्षीय पाकिस्तानी बुजुर्ग और 34 वर्षीय भारतीय व्यक्ति के बीच पार्किंग…