कड़ाके की ठंड में राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सिर्फ टी- शर्ट पहन कर घूमने पर अब राजनीति तेज हो गई है। बता दें लोगों का मानना है कि दिल्ली की चार डिग्री की ठंड में राहुल गांधी का सफेद टी- शर्ट में घूमना यू ही नहीं है बल्कि इसके पीछे एक राजनीतिक संदेश है.
दरअसल सोमवार की सुबह जब राहुल गांधी दिग्गज नेताओं की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे तब दिल्ली में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था. इस कड़ाके की सर्दी में जहां एक तरफ लोग कांप रहे थे, सर्द हवाएं कलेजे को छलनी कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी केवल एक सफेद रंग की टी-शर्ट में टहल रहे थे.
उनकी इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग सवाल करते नहीं थक रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह हो सकती है कि इतनी ठंड में भी राहुल को बिना स्वेटर या गर्म कपड़े के घूमना पड़ रहा है. इसके अलावा उनका इस पूरे यात्रा के दौरान केवल सफेद रंग के टी- शर्ट के पीछे क्या संदेश है?
बता दें लगातार पूछे जा रहे इस सवाल का जवाब राहुल गांधी ने खुद दे दिया है. राहुल गांधी ने कहा, “वे मुझसे पूछते रहते हैं कि मुझे ठंड क्यों नहीं लगती… लेकिन वे यही सवाल किसानों, कामगारों, छोटे गरीब बच्चों से नहीं पूछते…”
इससे पहले रविवार यानी 26 दिसंबर को लालकिले पर जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, “इस यात्रा के दौरान मैं 2,800 किलोमीटर चल चुका हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा काम नहीं है.. हमारे देश के किसान रोजाना बहुत ज्यादा चलते हैं, खेत मजदूर भी चलते हैं.. दरअसल समूचा भारत ही चलता है.”
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मकर संक्रांति के बाद आमतौर पर मध्य प्रदेश…
India News(इंडिया न्यूज),Timing Baba Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में हर बार की तरह संतों का अनोखा…
ट्रंप ने शी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया, हालाँकि, चीनी नेता कभी…
Garlic Benefits For Cholesterol: कच्चे लहसुन का ऐसा प्रयोग शरीर से चूस कर निकाल फेकेगा गंदा…
Today Rashifal of 19 January 2025: जानें आज का राशिफल