India News (इंडिया न्यूज),MNREGA: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को लेकर केंद्र सरकार की सोशल ऑडिट से बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल ऑडिट में यह खुलासा हुआ है कि गरीबों के लिए बने इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। मजे की बात यह है कि यह ऑडिट सिर्फ गिने-चुने राज्यों में ही हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5 राज्यों में यह 50 प्रतिशत तक धांधली तो केरल में 100 प्रतिशत पंचायतों में यह भ्रष्टाचार किया गया है। केंद्र के बार-बार कहने के बावजूद मध्य प्रदेश-तेलंगाना समेत कई राज्यों ने इस काम को पूरा नहीं किया गया। जिन राज्यों ने 50 प्रतिशत से ज्यादा पंचायतों में यह ऑडिट का काम किया है, उनमें बिहार (64.4%), गुजरात (58.8%), जम्मू और कश्मीर (64.1%), ओडिशा (60.42%) और उत्तर प्रदेश (54.97%) शामिल हैं।
बता दें कि बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से मनरेगा में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा हुआ है। 2021 में द वायर ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि मनरेगा में 2016-21 तक 935 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। वहीं, 2016 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि पिछले 10 साल में मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर हजारों शिकायतें मिली। इस दौरान केंद्र ने 3.13 लाख करोड़ रुपए इस पर खर्च किए थे।
1. मजदूरों का फर्जी कार्ड बनाकर लोगों का पैसा ठेकेदार उठा रहे हैं।
2. अधूरा काम का पैसा पूरा बताकर सरकार से ले लिया जा रहा है।
3. कम मजदूरों से काम कराकर ज्यादा मजदूरों का पैसा लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…