Atiq Ahmad Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के दौरान दोनों को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। गोली मारने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अतीक अहमद का हत्या के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के सरेंडर की खबर सामने आ रही है। पति अतीक की हत्या के बाद आज रविवार को शाइस्ता सरेंडर कर सकती है।

पति की हत्या के बाद सरेंडर करेगी शाइस्ता परवीन?

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही शाइस्ता परवीन प्रयागराज में आज रविवार को सरेंडर कर सकती है। प्रयागराज में पुलिस के सूत्रों ने शाइस्ता परवीन के सरेंडर करने का दावा किया है। हालांकि इससे पहले भी बीते दिनों से असद अहमद की हत्या के दौरान भी शाइस्ता के सरेंडर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। मगर बेटे असद को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाए जाने के बाद भी शाइस्ता परवीन ने सरेंडर नहीं किया था।

शाइस्ता परवीन के सरेंडर पर लगाए जा रहे कयास

हालांकि अभी शाइस्ता परवीन के सरेंडर करने को लेकर कोई कंफर्म अपडेट सामने नहीं आया है। मगर माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके सरेंडर करने को लेकर एक बार फिर से कयास सगाए जा रहे हैं। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन आरोपी है। तभी से यूपी पुलिस उसको तलाश कर रही है। शाइस्ता परवीन इस हत्याकांड के बाद से लगातार फरार चल रही है।

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान हुई हत्या

Also Read: प्रयागराज हत्या मामले के बाद यूपी के सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू