India News (इंडिया न्यूज), Wild Animal Video: सोशल मीडिया अक्सर हैरान अजीबो- गरीब वीडियो सामने आती रहती है ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सांड के हमले से जुड़ा है। इसमें सांड खुले मैदान में बैठे एक शख्स को देख लेता है और उस पर हमला कर देता है। फ्रेम में कैद हुआ आगे का नजारा आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद इस पर यूजर्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि बैलों की रेस हो रही है। इस खेल को देखने के लिए कई लोग आए हैं। दर्शक खेल का आनंद ले सकें, इसके लिए सड़क के दोनों ओर स्टैंड बनाये गये हैं। लेकिन तभी एक शख्स स्टैंड से बाहर आता है और सड़क पर बैठ जाता है। सामने से आ रहे सांड की नजर उस पर पड़ती है। तभी सांड उस पर हमला करने के लिए दौड़ता है। लेकिन जैसे ही वह करीब आता है वह शांत हो जाता है। सांड को सामने आता देखकर भी शख्स ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुपचाप बैठा रहा। उसे देखकर सांड भी भ्रमित हो गया और उसने हमला करने का इरादा छोड़ दिया।
यह नजारा देखकर दर्शक भी युलक को देख दंग रह गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर शख्स ने सांड के गुस्से पर कैसे काबू पाया। ऐसा लगता है कि शख्स में किसी भी तरह की कोई हरकत न होते देख बैल भी शांत हो गया। इस वीडियो को sachkadwahai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपलोड किया गया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘उसने काला चश्मा पहन रखा है, क्या वह अंधा है?’ वीडियो पर लगातार इसी तरह के रिएक्शन पोस्ट किए जा रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Dewas News: देवास में शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करके…
What is Silent Airport: ऐसे एयरपोर्ट को साइलेंट एयरपोर्ट कहते हैं, जहां यात्रियों की संख्या…
मर्लिन ने बताया कि उनके पिता की 27 पत्नियों में से सिर्फ़ 22 के ही…
India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है…
Jahanara Begam: खौलते पानी में जला दी गई थी इस आशिक की चमड़ी मुग़ल घराने की…
India News (इंडिया न्यूज़)Bareilly News: बरेली में सीएम योगी का सिर कलम करने की धमकी…