India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट की है, जहां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का किला ढहाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नया प्लान तैयार किया है। BJP मुस्लिम राजपूत समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही है, जबकि इसकी तुलना तुर्क समुदाय से की जा रही है। कुंदरकी विधानसभा सीट पर मुसलमानों का ज्यादा प्रभाव है। बताया जा रहा है कि इस सीट पर करीब 60 फीसदी लोग मुसलमान हैं। यही वजह है कि बीजेपी अपने दूसरे संगठनों से मुस्लिम राजपूतों के घर-घर तक पहुंचने को कह रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुस्लिम राजपूत और तुर्क कौन हैं…?
तुर्कों पर शोध कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार चंद्र भूषण के मुताबिक तुर्क राजपूत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामंती और जातिगत, सामाजिक रूप से ताकतवर लोग रहे हैं जिन्होंने तुर्कों के शासन के दौरान इस्लाम अपना लिया था. चंद्र भूषण का यह भी कहना है कि तुर्कों ने सिर्फ उन्हीं लोगों को इस्लाम स्वीकार करने के लिए आमंत्रित किया जो जाति में श्रेष्ठ माने जाते थे. उनके अनुसार अमीर खुसरो के नाना भी धर्म परिवर्तन की पहली धारा में इस्लाम स्वीकार करने वालों में से थे। महान कवि अमीर खुसरो के नाना बदायूं के पास एक छोटी सी रियासत के सामंत या राजा थे। बाद में वे बलबन के युद्ध मंत्री बने और उनकी बेटी ने एक तुर्क मुसलमान से शादी की, जिनसे खुसरो का जन्म हुआ। उन्हें पहली धारा का तुर्क राजपूत माना जा सकता है।
यह धर्म परिवर्तन बनवन और उसके बाद 13वीं शताब्दी तक के काल में हुआ। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि जिस तरह से तुर्क को मुस्लिम का पर्याय माना जाता था, उससे यह कहना मुश्किल है कि सभी तुर्क राजपूत वही लोग हैं जिन्होंने उस काल में धर्म परिवर्तन किया। लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तुर्क राजपूत बहुतायत में पाए जाते हैं। इस लिहाज से उनमें कहीं न कहीं तुर्कों का श्रेष्ठता भाव आज भी मौजूद है।
मुस्लिम राजपूत वे हैं जो पहले राजपूत थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम स्वीकार कर लिया। मुस्लिम राजपूत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रहते हैं। तुर्क मुस्लिम का मतलब है जो तुर्की से आए हैं। भाजपा पसमांदा मुसलमानों की तरह मुस्लिम राजपूतों को भी लुभाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेतृत्व ने अपने अल्पसंख्यक मोर्चे को सम्मेलनों के साथ-साथ घर-घर जाकर अभियान चलाकर मुस्लिम राजपूतों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया है।
यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख कुंवर बासित अली, जो खुद मुस्लिम राजपूत हैं, ने कहा, “यह ‘बिरादरी’ को मजबूत करने का सवाल है।” उन्होंने कहा कि इस समुदाय की इस क्षेत्र में अच्छी उपस्थिति है और संभावित रूप से हिंदू राजपूतों के साथ विलय हो सकता है। उन्होंने कहा, “हमें बस उनके बीच जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।” भाजपा द्वारा ठाकुर रामवीर सिंह को इस सीट से मैदान में उतारने से यह कदम प्रासंगिक हो गया है। उनका मुकाबला तुर्क हाजी मोहम्मद रिजवान से है।
सिंह कुंदरकी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे – उन्होंने 2012 और 2017 में इस सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। 2022 में भाजपा ने कमल कुमार को मैदान में उतारा, जो सपा के पूर्व सांसद शफीक उर रहमान बर्क के पोते जिया उर रहमान बर्क से हार गए। बर्क तुर्क समुदाय से हैं, जो इस क्षेत्र में बसने वाले विभिन्न तुर्क जनजातियों के वंशज होने का दावा करते हैं।
पिछले 31 सालों से कुंदरकी सीट पर भाजपा नहीं जीती है। भाजपा ने आखिरी बार 1993 में यह सीट जीती थी, जब पार्टी के चंद्र विजय सिंह उर्फ बेबी राजा, जो ठाकुर हैं, ने जनता दल के अकबर हुसैन को 23,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था। सूत्रों ने कहा कि भाजपा की चुनावी रणनीति एक बार फिर राजपूत समुदाय को एकजुट करने के इर्द-गिर्द घूमती है। पिछले हफ्ते ही सिंह ने यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित एक मुस्लिम सम्मेलन के दौरान एक टोपी पहनी थी और अपने कंधे पर सऊदी अरब शैली का रूमाल बांधा था। बाद में इस इशारे को भाजपा की ‘गंगा जमुनी’ तहजीब करार दिया गया।
समाजवादी पार्टी ने इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुरादाबाद में सपा के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा, “भाजपा अपनी दुष्प्रचार रणनीति पर वापस आ गई है। वे सिर्फ मुस्लिम समुदाय में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा कभी नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि जनता का मूड – चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम – समाजवादी पार्टी के साथ है। यादव ने कहा कि भाजपा केवल कुछ बेईमान तत्वों पर भरोसा कर रही है जो सत्ता में बने रहना चाहते हैं।
भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी 2022 के रामपुर उपचुनाव में इस्तेमाल की गई अपनी चुनावी रणनीति को दोहराना चाहती है, जो वरिष्ठ सपा विधायक आजम खान को 2019 के भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के बाद जरूरी हो गया था। भाजपा ने तब भी अपने संगठनात्मक तंत्र पर निर्वाचन क्षेत्र में पसमांदा मुसलमानों के बीच काम करने का दबाव बनाया था, एक ऐसा कदम जिसका अंततः पार्टी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना को सीट जीतने में फायदा हुआ।
Viral Video: डिलीवरी बॉय ने अपने इस वीडियो के माध्यम से बताया कि, दिवाली पर…
Viral News: चीन का एक शख्स एक ही बिल्डिंग में अपनी पत्नी और 3 गर्लफ्रेंड…
India News (इंडिया न्यूज),US Election Results:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने…
Scientist Shocking Prediction: ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के एक वैज्ञानिक ने कहा कि पृथ्वी के अंतिम दिन…
India News (इंडिया न्यूज),US Election Results:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
Trump Is Good Or Bad For India: ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भारत…