India News (इंडिया न्यूज़), Will of Steel Awards: दुनिया के सबसे बड़े पत्रकारिता पुरस्कार ‘विल ऑफ स्टील अवॉर्ड्स (Will of Steel Awards)’ आज यानि 15 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित NDMC कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवॉर्ड कार्यक्रम में इस जगत से जूड़ी बड़ी-बड़ी हस्ती उपस्थित रही। जिसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ और कानून मंत्री अर्जून राम मेघवाल शामिल रहे।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यक्रम को संबोधन करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड की गलती को सुधारा। उन्होंने कहा कि राम जेठलानी जी 2 बार लोकसभा और 4 बार राज्य सभा में संसद रहे थे। बता दें कि इससे पहले चीफ जस्टिस ने गलती से उनके बारे में बताते हुए एक दो लोकसभा और एक बार राज्यसभा का संसद रहने की बात कही थी।
“मेरे सामने रखी थी दो सर्तें”
उन्होंने 2013 का किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैने उनसे एक बार बीकानेर चलने के लिए कहा था। उन्होंने मेरे सामने सर्त रखी। जिसमें पहला बैडमिंटन खेलना था, जिसके बाद उन्होंने अपनी बुढ़ी उम्र में ऐसा खेल खेला कि कोई जवान भी नहीं खेल सकता था। उन्होंने कहा कि वो जानदार और शानदार आदमी थे, जिनके ज्ञान के बारे में तो बात ही नहीं कर सकते हैं।
कानून मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस का किया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि उन्होंने सिंध से पढ़ाई की फिर नानावटी केसस, अमेरजेंसी, श्री राम मंदिर मामले, आडवी और मोदी जी के केस में फेमस हुए। कानून मंत्री ने कहा कि उन्होंने देश को बहुत अच्छी दिशा दिखाई है। उन्होंने कहा कि जिस कर्सी पर मैं बैठता हुए (कानून मंत्री), उस पर भी वो बैठे थे। उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहुगा। मैं लंदन गया था, जहां पता चला कि वर्ल्ड में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरीये जो सबसे सुनाव हुई है तो वो इंडिया में हुए हैं।
ये भी पढ़े
- रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किम जोंन उन के सम्मान में लगवाएं अनोखे व्यंजन, तानाशाह ने की जमकर तारीफ
- Ghaziabad Accident: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, 20 लोग घायल