India News (इंडिया न्यूज़), Will of Steel Awards: दुनिया के सबसे बड़े पत्रकारिता पुरस्कार ‘विल ऑफ स्टील अवॉर्ड्स (Will of Steel Awards)’ आज यानि 15 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित NDMC कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवॉर्ड कार्यक्रम में इस जगत से जूड़ी बड़ी-बड़ी हस्ती उपस्थित रहने वाली है। इसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यशवंत चंद्रचूड़ और कानून मंत्री अर्जून राम मेघवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कानून मंत्री अर्जून राम मेघवाल ने सभी विभिन्न कैटागरी में विजेता पत्रकारों को अवॉर्ड दिया।
इस अवॉर्ड शो में पहली (The Jethmalani Prize for Journalism in Service to Humanity) यानि मानवता की सेवा में पत्रकारिता के लिए जेठमलानी पुरस्कार के लिए थी। इस कैटागरी में TV9 भारतवर्ष के एग्जिक्यूटिव एडिटर आदित्य राज कौल को अवॉर्ड दिया गया। Gold Medal & Award Purse के लिए विजेता आदित्य राज कौल को 14,00,000 रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।
दूसरी कैटागरी (The Jethmalani Prize for Legal Journalism) यानि प्रसारित करने के लिए जनसंचार माध्यमों से कानूनी पत्रकारिता के लिए जेठमलानी पुरस्कार बार एंड बेंच (भारतीय कानूनी समाचार) को दिया गया। बता दें कि बार एंड बेंच भारतीय कानूनी समाचार चैनल है। इस कैटागरी के लिए बार एंड बेंच को Copper Medal & Award Purse के से साथ 1,11,000 रुपए की पुरस्कार प्रदान की गई।
वहीं तीसरी और अंतिम कैटागरी The Jethmalani Prize for Empowerment यानि सशक्तिकरण के लिए जेठमलानी पुरस्कार था। इस कैटागरी में इंडियन एक्सप्रेस से हिना रोहत ने पुरस्कार जीता। इंडियन एक्सप्रेस की हिना रोहत को Copper Medal & Award Purse के साथ ₹ 1,11,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।
ये भी पढ़ें-
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…