India News (इंडिया न्यूज़), Will of Steel Awards: दुनिया के सबसे बड़े पत्रकारिता पुरस्कार ‘विल ऑफ स्टील अवॉर्ड्स (Will of Steel Awards)’ आज यानि 15 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित NDMC कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवॉर्ड कार्यक्रम में इस जगत से जूड़ी बड़ी-बड़ी हस्ती उपस्थित रहने वाली है। इसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यशवंत चंद्रचूड़ और कानून मंत्री अर्जून राम मेघवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कानून मंत्री अर्जून राम मेघवाल ने सभी विभिन्न कैटागरी में विजेता पत्रकारों को अवॉर्ड दिया।
इस अवॉर्ड शो में पहली (The Jethmalani Prize for Journalism in Service to Humanity) यानि मानवता की सेवा में पत्रकारिता के लिए जेठमलानी पुरस्कार के लिए थी। इस कैटागरी में TV9 भारतवर्ष के एग्जिक्यूटिव एडिटर आदित्य राज कौल को अवॉर्ड दिया गया। Gold Medal & Award Purse के लिए विजेता आदित्य राज कौल को 14,00,000 रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।
दूसरी कैटागरी (The Jethmalani Prize for Legal Journalism) यानि प्रसारित करने के लिए जनसंचार माध्यमों से कानूनी पत्रकारिता के लिए जेठमलानी पुरस्कार बार एंड बेंच (भारतीय कानूनी समाचार) को दिया गया। बता दें कि बार एंड बेंच भारतीय कानूनी समाचार चैनल है। इस कैटागरी के लिए बार एंड बेंच को Copper Medal & Award Purse के से साथ 1,11,000 रुपए की पुरस्कार प्रदान की गई।
वहीं तीसरी और अंतिम कैटागरी The Jethmalani Prize for Empowerment यानि सशक्तिकरण के लिए जेठमलानी पुरस्कार था। इस कैटागरी में इंडियन एक्सप्रेस से हिना रोहत ने पुरस्कार जीता। इंडियन एक्सप्रेस की हिना रोहत को Copper Medal & Award Purse के साथ ₹ 1,11,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…
India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…
पत्नी की तरफ से पति पर असभ्य और लालची होने का आरोप लगाया। पत्नी की…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar shiv mandir found: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…