इंडिया न्यूज़ : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर अपनी टिप्पणी को लेकर पूर्व सांसद राहुल गांधी मुसीबत में पड़ते हुए दिख रहे हैं। बता दें, राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता जाने पर वीर सावरकर का नाम लेते हुए कहा था की उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है जो माफ़ी मांगेगे। इस बयान के बाद सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
बता दें, समाचार एजेंसी एनआई से बातचीत में रंजीत सावरकर ने कहा कि अगर राहुल गांधी सावरकर पर दिए अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ हम एफआईआर दर्ज कराएंगे। मालूम हो, सावरकर के अपमान पर उन्होंने कहा है कि यह पहली बार नहीं है, जब राहुल ने सावरकर का अपमान किया है, इससे पहले भी उन्होंने कई मर्तबा उनका अपमान किया है।
बता दें, राहुल गांधी ने संसद सदस्यता रद्द होने के बाद 25 मार्च को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया था। इस दरम्यान उन्होंने एक पत्रकार द्वारा माफ़ी मांगने के सवाल पर कहा था ‘मैं सावरकर नहीं हूं, गांधी हूं। गांधी माफी नहीं मांगा करते।
बता दें, सावरकर पर राहुल के टिप्पणी के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है। सावरकर पर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए पार्टी सांसद पूनम महाजन ने कहा कि राहुल कभी सावरकर नहीं हो सकते, वे’ गांधी’ नहीं ‘गंदगी’ हैं। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी कह चुके हैं अगर राहुल माफ़ी नहीं मांगते है तो उनका सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा। साथ ही सावरकर के अपमान पर उद्धव हठकरे ने कहा है कि ‘ सावरकर का अपमान बर्दाश नहीं करेंगे।
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…