इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Will Start Again In Rajasthan) : बारिशों का दौर एक बार फिर राजस्थान में शुरू होने वाला है। यही कमोबेश हाल अन्य राज्यों का भी रहेगा। हालांकि देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में जुलाई माह में हुई बारिश 66 वर्ष बाद हुआ है। वहीं केरल में ‘आॅरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। बिहार में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है। चावल उत्पादक राज्यों में पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में अभी तक कम बारिश हुई है।
दिल्ली में देर शाम हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने दिन में बादल छाये रहने तथा देर शाम तक हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
राजस्थान में मंगलवार तड़के हुई बारिश
राजस्थान की राजधानी जयपुर और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार तड़के बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दूसरा दौर बुधवार से शुरू हो सकता है।
केरल के 10 जिलों में बारिश के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को केरल के वायनाड, पलक्कड़, मलप्पुरम और कालीकट सहित 10 जिलों में भारी बारिश के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है।
देश में अगस्त-सितंबर में अच्छी बारिश का अनुमान
मौसम केंद्र दिल्ली ने अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। देश के पश्चिमी तट, मध्य भाग और उत्तर पश्चिमी हिस्सों सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मध्य, मध्य, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में सामान्य से नीचे बारिश होने की संभावना है।
यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना
यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मानसून के आगमन के बाद से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार यानी आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है।
बारिश का दौर कर्नाटक में जारी
कर्नाटक में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल में एनएच-66 पर जलभराव नजर आ रहा है।
बिहार में अच्छी बारिश की संभावना
बिहार में एक बार फिर से मानसून पूरी तरह जीवंत हो गया है। बिहार में मानसून मजबूत होते ही वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में मंगलवार तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दो दिनों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
मॉनसून अगस्त-सितंबर में रहेगा सामान्य
भारत में खासतौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में अगस्त-सितंबर में मॉनसून की सामान्य बारिश होगी। मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में इस मॉनसून में कम बारिश हुई है। Ñ
देश के पश्चिमी तट और पूर्वी मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में उम्मीद से कम होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा के अनुसार अगस्त में देशभर में मासिक बारिश सामान्य रहने की अधिक संभावना है जो एलपीए का 94 से 106 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व भारत, उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिम मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य’ से लेकर सामान्य से अधिक’ बारिश होने की संभावना है जबकि पश्चिमी तट और पूर्वी मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में उम्मीद से कम बारिश हो सकती है।
भारी बारिश के बीच केरल के सात जिलों में रेड अलर्ट जारी
केरल में लगातार हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एणार्कुलम और इडुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में होगी बारिश
राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है। जिससे जुलाई के महीने में 66 साल बाद सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के आंकड़ों के अनुसार इस साल जुलाई माह में पूरे राजस्थान में औसतन 270 मिलीमीटर बारिश हुई। जो कि अब तक के औसत 161.4 मिलीमीटर से 67 प्रतिशत से ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार तीन अगस्त से राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार चार अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़े : गूगल मैप 10 भारतीय शहरों में लाया स्ट्रीट व्यू फीचर, जानिए शहरों की सूची और कैसे करे फीचर का प्रयोग