हम सब यही चाहते हैं कि हमारी स्किन हमेशा चमकती रहे और हमारी चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो बना रहे। इसके लिए हम कई तरह की बाजार में मिलने वाली क्रीम का प्रयोग करते हैं, लेकिन फिर भी हमें कभी-कभी मनचाहा नतीजा नहीं मिलता है ऐसे में हम घर पर आसानी से बादाम और पिस्ता से क्रीम बना सकते हैं। ये नेचुरल तरीके से बनी होगी तो इसके स्किन पर कोई साइड इफेक्ट्स भी नही होंगे, तो आइए जानते है इसे बनाने का तरीका-
बादाम-पिस्ता क्रीम सामग्री
1.बादाम रोगन
2.10-15 पीस कप बादाम
3.12- 13 पीस पिस्ता
बादाम-पिस्ता क्रीम की विधि
1.सबसे पहले रात को सोने से पहले बादाम और पिस्ता को पानी में भिगों कर रख दें।
2.इसके बाद सुबह इसे पानी से निकालकर सादे पानी से एक बार धो लें।
3.अब इसे मिक्सी में पीसकर एक बारीक पेस्ट तैयार कर लें।
4.इसके बाद इसे एक बाउल में निकाल लें और इसमें जरूरत के हिसाब से बादाम रोगन मिला दें।
5.फिर इसे एक छोटी डिब्बी या किसी बॉक्स में भरकर रख दें।
6.तो तैयार हो गई आपकी होममेड क्रीम।
बादाम-पिस्ता के स्किन के लिए फायदे
बादाम में मौजूद फैटी एसिड हमारी स्किन से एक्स्ट्रा आयल को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही यह मुंहासों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी कम करने में भी मदद करता है। वहीं पिस्ता में विटामिन ई और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाने में मददगार होते हैं। आप त्वचा को मुलायम और दाग-धब्बों को कम करने के लिए बादाम-पिस्ता से बनी हुई क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।