इस तरह से पहनें सैंडल्स
जब आप विंटर में सैंडल्स पहन रही हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप उसके साथ सॉक्स अवश्य पहनें सॉक्स ना केवल आपको ठंड से बचाने में मदद करेगी, बल्कि आपके लुक को और भी अधिक स्टाइलिश दिखाएगी आप अपने स्टाइल के अनुसार सॉक्स को चुन सकती हैं।
लॉन्ग पैंट्स के साथ पहनें सैंडल्स
समर में भले ही आप सैंडल्स को कई तरह से स्टाइल करती हों, लेकिन जब बात विंटर में सैंडल्स को पहन रही हैं तो ऐसे में लॉन्ग पैंट्स के साथ उसे स्टाइल करना एक अच्छा ऑपशन हो सकता है लॉन्ग पैंट्स के साथ सैंडल ना केवल आपके लुक को स्टाइलिश दिखाती हैं, बल्कि इससे आपका पैर भी कवर होता है।
ऐसे चुनें सैंडल्स
विंटर में आप स्ट्रैपी सैंडल्स या ओपन टो हील्स पहनने से बचें इसके स्थान पर आप ऐसी सैंडल्स को पहनें, जो आपके पैरों को मैक्सिमम कवर करें आप म्यूल सैंडल्स या पम्पस आदि को पहन सकती हैं ऐसा करने से आप खुद को स्टाइलिश भी दिखा पाएंगी और अपने पैरों को ठंड से भी बचा पाएंगी।
क्रिएट करें मोनोक्रोम लुक
आप विंटर में सैंडल्स पहन रही हैं तो ऐसे में आप मोनोक्रोम लुक क्रिएट कर सकती हैं आप सैंडल्स से मैचिंग सॉक्स को स्टाइल करें खासतौर से, आप ब्लैक या व्हाइट कलर आउटफिट के साथ मैचिंग सैंडल्स व सॉक्स को पहन सकती हैं इससे आपका लुक काफी अच्छा लगता है।