(इंडिया न्यूज़, Winter knocks in entire North India including Delhi): राजधानी दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत में सर्दी प्रकोप शुरू हो चुका है। तापमान में गिरावट देखने को मिली। दिल्ली-एनसीआर में हलकी-हलकी सर्द हवाएं भी अपनी गति में चल रही है। जिससे ठंड ने समूचे उत्तर भारत को अपनी ओर खीच लिया हो। इसके साथ ही पूरा उत्तर भारत कोहरे की चादर में लिपट गया है। सड़कों पर दृश्यता न के बराबर हो गई है। जिससे वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में भी दिक्कत आ रही है।
मौसम विभाग ने बताया अभी और बढ़ेगी ठंड और ठिठुरन
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में ठंड और बढ़ेगी और कोहरा और भी घना होगा। इसके साथ ही शीतलहर और तेज चलेगी। जिससे हाड कंपाने वाली ठंड का सितम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही साथ ही ठिठुरन भी बढ़ेगी। दिल्ली में 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की मानें तो 20 दिसबंर यानी मंगलवार को इसमें और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
पुलिस विभाग ने जारी की चेतावनी
कोहरे को देखते हुए पुलिस ने हाइवे पर चलने वाले वाहनों के लिए चेतवानी जारी की है। पुलिस विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए गति पर नियंत्रण, अगले वाहन से उचित दूरी और लो-बीम पर लाइट जला कर वाहन चलाने के लिए कहा है। अक्सर देखने में आता है कि कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो जाती है और हादसे बढ़ जाते हैं।