आए दिन मार्केट में नए से नए लुक आपको नजर आ जाएंगे, लेकिन बोहो स्टाइल हमेशा एवरग्रीन रहता है।

स्टाइलिश दिखना हर महिला को पसंद होता है और इसके लिए वे आए दिन अपने लुक्स में तरह-तरह के बदलाव करती ही रहती हैं आजकल बोहो लुक को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे हर उम्र की महिलाएं कैरी करना पसंद कर रही हैं।

इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और जानें कि आप कैसे सर्दियों में भी बोहो लुक को कैरी कर दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

आप अगर लॉन्ग ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के थाई हाई स्लिट ड्रेस को पहन सकती हैं और क्योंकि ये सर्दियों का समय है तो आप ठंड से बचने के लिए लेगिंग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप सिल्वर या कलरफुल इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसी ड्रेस के साथ आप पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं।

 

इस तरह करें लुक को कंप्लीट

बता दें कि बोहो लुक को कंप्लीट करने के लिए आपको बड़े साइज का झोला बैग या कलरफुल क्लच को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के क्लच या बैग आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। क्लच को आप ड्रेस के साथ कैरी करें तथा झोला बैग को आप ड्रेस से लेकर जीन्स तक के साथ कैरी कर सकती हैं।

लेदर जैकेट का करें इस्तेमाल

बोहो लुक को यूनिक लुक देने के लिए आप लॉन्ग या शोर्ट ड्रेस के ऊपर लेदर जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप इसके साथ टोट बैग को स्टाइल करें। इस तरह का लेदर जैकेट आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। आप अगर शोर्ट ड्रेस पहन रही हैं तो पैरों के लिए लॉन्ग लेदर बूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप शेड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।