सर्दियों में ठंडे पानी में कौन कपड़े धोए? हम सारे कपड़े इसी के चलते वॉशिंग मशीन में धो देते हैं। लेकिन आपके कपड़े वॉशिंग मशीन में खराब हो सकते हैं। ऊनी और अन्य अच्छा फैब्रिक मशीन में आपस में उलझकर खराब हो सकते हैं ऐसे कपड़ों को भिगोकर ही धोना ज्यादा बेहतर होगा अगर आप वॉशिंग मशीन में ऊनी कपड़े धो भी रही हैं तो उसे ओवरलोड करने से बचें।
अपने विंटर के लंबे समय तक चलाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप उसे कम से कम धोएं। आप अपनी स्वेटर, जैकेट्स और कोट्स को हर दूसरे दिन धोएंगी तो उनके फाइबर कमजोर पड़ जाएंगे। एक बात का ध्यान रखें कि कॉटन, रेशम, कश्मीरी और ऊनी स्वेटर्स और स्कार्फ कम से कम 3-4 पहनने के बाद ही धोएं।
डिटर्जेंट के केमिकल्स आपके ऊनी कपड़ों को हल्का करते हैं अगर आप चाहती हैं कि आपके ऊनी कपड़े सालों साल चलें तो उनके लिए स्पेसिफिक डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अपने कपड़ों को धोते हुए उसमें 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं इससे आपके कपड़े चमकदार और खिले-खिले रहेंगे।
आप ऊनी कपड़ों को ज्यादा धो नहीं सकती हैं तो फिर इन कीटाणु से बचने का इलाज है की अपने ऊनी कपड़ों को हमेशा अच्छी तरह सुखाएं ध्यान रखें कि उन्हें डायरेक्ट धूप में सुखाना बेहतर होता है ऊनी कपड़ों को हमेशा सही ढंग से स्टोर करें और अपने कपड़ों के बीच कपूर की बॉल्स या तेजपत्ता रखकर स्टोर करें। इससे उनमें किसी तरह का कीड़ा नहीं होगा।
Lawrence Gang Hit List: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस…
India News (इंडिया न्यूज़), Naresh Meena Protest : नरेश मीणा की गिरफ्तारी के एक दिन…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Liquor Scam: सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड में कथित…
Uric Acid: शरीर से यूरिक एसिड निकालने के लिए दिनभर में कम से कम 8-10…
India News (इंडिया न्यूज़), UP By-Poll: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव है। यूपी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Metro News: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए 15 नवंबर…