वॉशिंग मशीन में न धोएं कपड़े
सर्दियों में ठंडे पानी में कौन कपड़े धोए? हम सारे कपड़े इसी के चलते वॉशिंग मशीन में धो देते हैं। लेकिन आपके कपड़े वॉशिंग मशीन में खराब हो सकते हैं। ऊनी और अन्य अच्छा फैब्रिक मशीन में आपस में उलझकर खराब हो सकते हैं ऐसे कपड़ों को भिगोकर ही धोना ज्यादा बेहतर होगा अगर आप वॉशिंग मशीन में ऊनी कपड़े धो भी रही हैं तो उसे ओवरलोड करने से बचें।
रोजाना न धोएं कपड़े
अपने विंटर के लंबे समय तक चलाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप उसे कम से कम धोएं। आप अपनी स्वेटर, जैकेट्स और कोट्स को हर दूसरे दिन धोएंगी तो उनके फाइबर कमजोर पड़ जाएंगे। एक बात का ध्यान रखें कि कॉटन, रेशम, कश्मीरी और ऊनी स्वेटर्स और स्कार्फ कम से कम 3-4 पहनने के बाद ही धोएं।
सॉफ्ट डिटर्जेंट के साथ मिक्स करें बेकिंग सोडा
डिटर्जेंट के केमिकल्स आपके ऊनी कपड़ों को हल्का करते हैं अगर आप चाहती हैं कि आपके ऊनी कपड़े सालों साल चलें तो उनके लिए स्पेसिफिक डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अपने कपड़ों को धोते हुए उसमें 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं इससे आपके कपड़े चमकदार और खिले-खिले रहेंगे।
कपूर या तेजपत्ते से रखे कपड़ों को फ्रेश
आप ऊनी कपड़ों को ज्यादा धो नहीं सकती हैं तो फिर इन कीटाणु से बचने का इलाज है की अपने ऊनी कपड़ों को हमेशा अच्छी तरह सुखाएं ध्यान रखें कि उन्हें डायरेक्ट धूप में सुखाना बेहतर होता है ऊनी कपड़ों को हमेशा सही ढंग से स्टोर करें और अपने कपड़ों के बीच कपूर की बॉल्स या तेजपत्ता रखकर स्टोर करें। इससे उनमें किसी तरह का कीड़ा नहीं होगा।