इंडिया न्यूज, चेन्नई, (With Drugs Worth Rs 111.41 Crore) : 111.41 करोड़ रुपये के मादक पदार्थो के साथ चेन्नई एयरपार्ट पर दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। विदेशी नागरिकों ने नार्कोटिक्स की यह खेप केबिन बैगेज में छिपाई थी। गिरफ्तार आरोपियों में एक अंगोला की महिला है। यह जानकारी कस्टम डिपार्टमेंट ने शनिवार को दी।
जूते और चप्पल में छिपाया गया था कोकिन और हेरोइन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्री के जूते व चप्पल में छिपा कोकीन और हेरोइन बरामद किया गया। 9.59 किलोग्राम के वजन वाले नार्कोटिक्स को बरामद किया गया। जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये बताई गई है। कस्टम के प्रिंसिपल कमिश्नर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी है।
दूसरे मामले में 1.18 किग्रा बरामद किया गया कोकीन
9 अगस्त को दूसरे मामले में 1.18 किग्रा कोकीन बरामद किया गया। जिसकी कीमत 11.41 करोड़ रुपये बताई गई है। यह ड्रे अंगोला से आने वाले यात्री के बैग में मिला। पुलिस दोनों विदेशी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली बार 100 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया गया है। इससे पहले पिछले माह 11 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया गया था। इसे लेकर चेन्नई एयरपोर्ट पूरी तरह सचेत हो गई है।
ये भी पढ़े : एकता कपूर इस स्वतंत्रता दिवस पर लेकर आ रही हैं ‘ये दिल मांगे मोर’, इस कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा शो
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube|