इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Woman Given Job To Slap भारतीय मूल के एक अमेरिकी कारोबारी ने खुद को थप्पड़ मरवाने के लिए अपनी कंपनी में एक महिला को नौकरी दी है। पढ़कर आपको अजीब लगेगा लेकिन यह सच है। दरअसल मनीष सेठी नाम का यह भारतीय उद्यमी फेसबुक पर हमेशा विजी रहता है यानी यूं कहें कि इसे फेसबुक की लत लग चुकी है और वह इससे छुटकारा पाना चाहता है, इसलिए इसने महिला को थप्पड़ मारने की नौकरी दी है।
कारा नाम की महिला को इतना करना है कि जब भी सेठी फेसबुक खोलें तो वह उन्हें थप्पड़ मारेंगी। सेठी जब भी फेसबुक को खोलने की कोशिश करते हैं, कारा उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ देती है। सेठी की कंपनी पावलोक जिम, मेडिटेशन से जुड़े डिवाइस बनाती है। सेठी को महिला द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है।
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शुमार एलन मस्क ने जब सेठी को उसकी महिला कर्मी द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल कर इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी तो यह खबर सबके सामने आ गई। जैसे ही मस्क ने इस खबर को शेयर किया तो मनीष सेठी ने इस पर रिप्लाई भी किया। उन्होंने लिखा कि इस तस्वीर में लड़का मैं ही हूं। एलन मस्क के शेयर करने के बाद शायद मेरी रीच अब ज्यादा हो जाएगी।
Read More : Dedication is Needed in Business More Than Job नौकरी से ज्यादा बिजनेस में डेडिकेशन की जरूरत
मनीष सेठी नौ साल से फेसबुक की लत को छुड़ाने के लिए थप्पड़ वाला प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कारा को 2012 से नौकरी पर रखा है। सेठी ने 2012 के विज्ञापन में लिखा था, जब मैं समय बर्बाद कर रहा हूं, तो आपको मुझ पर चिल्लाना होगा या जरूरत पड़ने पर मुझे थप्पड़ मारना होगा।
मनीष सेठी ने बताया कि कारा के थप्पड़ मारने से उनके काम करने की क्षमता भी बढ़ी है। पहले ज्यादातर दिनों में उनकी काम करने की औसतन क्षमता लगभग 35-40% थी। जब कारा उनके पास बैठीं तो काम की क्षमता बढ़कर 98% हो गई।
Read More : Jobs In UP उप्र में नौकरियां, पीईटी परिणाम के बाद तैयारी तेज
Read More : Job Opportunity in Central University Many Vacancy केंद्रीय विश्वविद्यालय में नौकरी का मौका, कई वैकेंसी
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…