नई दिल्ली (Republic day parade): इस बार का गणतंत्र दिवस काफी खास रहने वाला है। क्योंकि, गणतंत्र दिवस के परेड में भारतीय नौसेना का नेतृत्व एक महिला लेफ्टिनेंट करने वाली हैं। लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत, भारतीय नौसेना के 144 युवा नाविकों के गणतंत्र दिवस दल का नेतृत्व करेंगी यह झांकी ‘नारी शक्ति’ को बल में प्रदर्शित करेगी। कर्तव्य पथ पर परेड में तीन महिलाएं और पांच पुरुष अग्निवीर के भी शामिल होंगे। लेफ्टिनेंट अमृत के अलावा, एक अन्य महिला अधिकारी सब लेफ्टिनेंट वल्ली मीना एस भी नौसैनिक दल के तीन कमांडरों के दस्ते में शामिल होंगी।
लेफ्टिनेंट दिशा अमृत ने कर्नाटक के बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। इन्होंने दिल्ली में समारोह में तीन सेवाओं में से एक के मार्चिंग दल का हिस्सा बनने का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि मैं 2008 के बाद से ही सशस्त्र बलों के गणतंत्र दिवस दल का हिस्सा बनने का सपना देख रही थी। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि भारतीय नौसेना ने मुझे नौसेना दल का नेतृत्व करने का एक शानदार मौका दिया है।
कंट्रोल पर्सोनल सर्विस के वाइस एडमिरल सूरज बेरी ने कहा कि इस साल नौसेना की झांकी का विषय ‘भारतीय नौसेना – युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य के प्रमाण’ होगा। झांकी को भारतीय नौसेना की बहु-आयामी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रमुख प्लेटफार्मों को उजागर करने के उद्देश्य से भी तैयार किया गया है। झांकी का उद्देश्य भारतीय नौसेना में ‘नारी शक्ति’ को उजागर करना भी है।
पिछले साल किए गए निगरानी सॉर्टी के सभी महिला चालक दल को उजागर करने के लिए झांकी के आगे के हिस्से में डॉर्नियर विमान की एक महिला एयरक्रू को दिखाया जाएगा। झांकी का मुख्य भाग नौसेना की मेक इन इंडिया’ को करेगा और ध्रुव हेलीकॉप्टर के साथ नए स्वदेशी नीलगिरी वर्ग के जहाज के मॉडल को समुद्री कमांडो तैनात करेगा। झांकी के पिछले भाग में आईडीईएक्स-स्प्रिंट चैलेंज के तहत स्वदेशी रूप से विकसित किए गए तीन मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे।
Constitution Day History: संविधान दिवस लोगों को भारतीय संविधान के बारे में जागरूक करने और…
ICSE-ICE Board Exam: सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के स्टूडेंट्स का भी इंतजार…
Maharashtra New CM: सीएम पद को लेकर महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें…
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…