India News (इंडिया न्यूज़)Women Reservation:इन दिनों देश महिला आरक्षण विधेयक को लेकर सियासत तेज हो गई है संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में महिला आरक्षण बिल नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो गया। लोकसभा में विधेयक के पक्ष में 454 वोट डाले गए। बता दें कि, एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उन्हीं के पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील ने विधेयक का विरोध किया। जिसके बाद इसके पीछे एआईएमआईएम ने तर्क देते हुए कहा कि, चूंकि विधेयक में मुस्लिमों और ओबीसी महिलाओं का प्रावधान नहीं है, इसलिए उन्होंने विधेयक के विरोध में वोट दिया है।

क्या कहा ओवैसी ने…..

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ओवैसी ने आगे इस मामले में कहा कि, हमने विधेयक के खिलाफ इसलिए मतदान किया क्योंकि देश को पता चले कि संसद में दो सदस्य ऐसे भी हैं जो, मुस्लिमों और ओबीसी महिलाओं के लिए लड़ रहे हैं। इस देश में ओबीसी समुदाय की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है, बावजूद इसके सरकार उन्हें आरक्षण देने से मना क्यों कर रही है। राष्ट्रीय आबादी में मुस्लिम महिलाओं की आबादी सात प्रतिशत है। लेकिन संसद में उनका प्रतिनिधित्व सिर्फ 0.7 फीसदी है।

आज राज्यसभा में होगी चर्चा

लोकसभा में महिला आरक्षण पास होने के बाद आज महिला आरक्षण विधेयक पर गुरुवार यानी आज राज्यसभा में चर्चा होगी। जिसकी घोषणा करते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, सदन में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद यह तय किया गया कि संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023 पर कल चर्चा होगी।

ये भी पढ़े