India News (इंडिया न्यूज), Ravindra Kumar, Rohan Shah: खेलों की दुनिया में टाइमिंग का खास महत्व है। साथ ही लगातार अभ्यास, जुनून और लक्ष्य होना भी जरूरी है और जब ये सभी चीजें एक साथ होती है तब उस तपती आग से निकलता है बेहतरीन खिलाड़ी। रोहन शाह एक ऐसी ही शख्सियत हैं, जो बचपन से ही स्पोर्ट्स को लेकर काफी गंभीर रहे। जिसका नतीजा यह रहा कि रोहन शाह ने स्पोर्ट्स की दुनिया में ना सिर्फ अपने व्यक्तित्व को निखारा बल्कि देश के युवाओं के सामने एक शानदार मिसाल भी रखी। रोहन शाह कैसे बने देश के शानदार स्पोर्ट्स मैन जानें।
रोहन शाह के बारे में
रोहन शाह स्पोर्ट्स की दुनिया में जाना पहचाना नाम है। रोहन शाह ने 2019 में , थाईलैंड में आयोजित 8वीं विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीते। 2020 में यूक्रेन में आयोजित विश्व कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते. सितंबर 2022 में किर्गिस्तान में आयोजित 9वीं विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दो कांस्य पदक जीते। फरवरी 2023 में, उन्होंने नेपाल काठमांडू में आयोजित इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इनलाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता और दिसंबर 2023 में भारत में आयोजित 10वीं विश्व स्ट्रेंथलिफ्टिंग और इनक्लाइन बेंचप्रेस चैंपियनशिप 2023 में 2 रजत पदक जीते लेकिन रोहन शाह की ये जर्नी इतनी भी आसान नहीं रही।
पदकों की इस फेहरिस्त के पीछे रोहन शाह की लगातार मेहनत और वो जुनून है जो उन्हें एक शानदार एथलीट बनाता है। रोहन शाह बचपन में काफी मोटे थे और क्योंकि वो एक बिजनेसमैन फैमिली से थे तो उनका परिवार यही चाहता था कि वो भी एक बिजनेसमैन बनें. लेकिन, रोहन शाह ने स्पोर्ट्स मैन का रास्ता चुना. रोहन शाह ने शुरुआती दौर में अपनी सेहत और वजन कम करने के लिए जिम ज्वाइन किया।
इस दौरान उनका झुकाव पावर लिफ्टिंग की ओर हुआ और फिर एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और उसमें कामयाब होने के बाद रोहन शाह के हौसले को पंख मिले। जिसके बाद रोहन शाह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और देश के लिए पदकों की झड़ी लगा दी।
-रोहन शाह ने खोलों में भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व किया
-पावर लिफ्टिंग, स्ट्रेंथ चैंपियनशिप में भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व
-जिला स्तर से लेकर 4 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व
-2019 थाईलैंड : 8वीं विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 रजत पदक
-2020 यूक्रेन : विश्व कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक
-2022 किर्गिस्तान: 9वीं विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 कांस्य पदक
-2023 नेपाल: इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग, इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक
-2023 भारत : 10वीं विश्व स्ट्रेंथलिफ्टिंग, इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 में 2 रजत पदक
-आयरन खेलों के अलावा तैराकी, हैंडबॉल में कई पदक
देश के लिए स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक जीतने के बाद रोहन शाह का सफर रूका नहीं। रोहन शाह अब ना सिर्फ अपनी फिटनेस बल्कि युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा रोहन शाह कई तरह की समाजिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं। जैसे समाजिक जागरुकता, समाजिक गतिविधियां, हेल्थ कैंपेन, समाजकि मेल-मिलाप। इसके अलावा रोहन शाह लगातार देश के युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करते हैं और देश के युवाओं को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…