India News (इंडिया न्यूज़),NCP working presidents: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शनिवार को बड़ा ऐलान किया गया है। सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। बता दें एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी का यह निर्णय सीनियर लीडर अजित पवार के लिए किसी झटके से कम नहीं है। जानकारों का कहना था कि अजित खुद पार्टी के अध्यक्ष पद के दावेदार थे। वे फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं।
गौरतलब है कुछ दिन पहले हि पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपनी जिम्मेदारी छोड़ने का ऐलान किया था। हालांकि, कार्यकर्ताओं की नाराजगी और नेताओं के मनाने के बाद उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया था। पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित पैनल ने 5 मई को उनके इस्तीफे को स्वीकार करने से मना कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था। अब पार्टी हाईकमान ने दो नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर चौंका दिया है।
बता दें शनिवार को एनसीपी का 25 वां स्थापना दिवस है। इस नए निर्णय को लेकर पार्टी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि एनसीपी को मजबूत करने के लिए हम सब लोगों को काम करना पड़ेगा। प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को वर्किंग कमेटी का प्रेसिडेंट बनाने का निर्णय लिया जा रहा है। सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें – Pakistan-China Relation: पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रही गधों की संख्या, चीन को ठहराया जिम्मेदार, जानें क्या है पूरा मामला
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…