India News (इंडिया न्यूज़), World Cup Final: जहां एक तरफ वर्ल्ड कप 2023 का  फिनाले ने भारत का दिल तोड़ दिया तो वहीं एयरलाइंस के लिए किसी लॉटरी टिकेट से कम नहीं था। हम यू ही नहीं कह रहे हैं दरअसल एयरलाइन्स को जो मुनाफा त्योहारों में भी नहीं हुआ वो फाइनल्स में हो गया है। खबरों के अनुसार एक दिन में हवाई यात्रा करने का रिकॉर्ड टूटा है। बीते शनिवार को देश भर में लगभग 4.6 लाख लोगों ने हवाई से ट्रैवल किया है। ये आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। दिवाली पर भी यात्रा में बढ़ोतरी हुई थी लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल ने कमाल कर दिया। फाइनल में भारत के पहुंचने पर भारी संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंचे हैं। इससे एयरलाइन्स की जमकर कमाई हुई है।

सिंधिया-अडानी की बधाई

विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पोस्ट पर भारतीय विमानन उद्योग को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि
”कोविड के बाद, भारत की घरेलू विमानन की कायापलट की कहानी न केवल जबरदस्त रही है, बल्कि प्रेरणादायक भी है। सकारात्मक दृष्टिकोण, प्रगतिशील नीतियां और यात्रियों के बीच गहरा विश्वास इसे हर उड़ान, हर दिन नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।” ”18 नवंबर को भारतीय विमानन उद्योग ने इतिहास रच दिया। इस दिन हमने 4,56,748 पैसेंजर को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया।” वहीं अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी शुभ कामनाएं देते हुए X पर लिखा कि हमारे लिए ऐतिहासिक अवसर है। मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में 1.61 लाख से भी ज्यादा लोग पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें:-