India News (इंडिया न्यूज़), World Cup Final: जहां एक तरफ वर्ल्ड कप 2023 का फिनाले ने भारत का दिल तोड़ दिया तो वहीं एयरलाइंस के लिए किसी लॉटरी टिकेट से कम नहीं था। हम यू ही नहीं कह रहे हैं दरअसल एयरलाइन्स को जो मुनाफा त्योहारों में भी नहीं हुआ वो फाइनल्स में हो गया है। खबरों के अनुसार एक दिन में हवाई यात्रा करने का रिकॉर्ड टूटा है। बीते शनिवार को देश भर में लगभग 4.6 लाख लोगों ने हवाई से ट्रैवल किया है। ये आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। दिवाली पर भी यात्रा में बढ़ोतरी हुई थी लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल ने कमाल कर दिया। फाइनल में भारत के पहुंचने पर भारी संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंचे हैं। इससे एयरलाइन्स की जमकर कमाई हुई है।
त्योहार के समय फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा था। जो दिल्ली से पटना जाने के लिए फ्लाइट का किराया 17 नवंबर को एक तरफ का 44,000 रुपए रहा है। वहीं सामान्य तौर पर ये 25 से 35 हजार रुपए तक दिखा रहा है। वहीं 20 नवंबर को दिल्ली से पटना की हवाई जहाज का किराया 40,000 रुपए था। इसके अलावा मुंबई से बिहार की हवाई यात्रा 17 नवंबर को एकतरफा किराया 60 हजार के पार दिखा। वहीं 18 नवंबर के लिए भी फ्लाइट्स का किराया 40 से 50 हजार रुपए दर्ज किया गया है। जो कि लोगों के लिए दिल तोड़ने वाला रहा है।
विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पोस्ट पर भारतीय विमानन उद्योग को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि
”कोविड के बाद, भारत की घरेलू विमानन की कायापलट की कहानी न केवल जबरदस्त रही है, बल्कि प्रेरणादायक भी है। सकारात्मक दृष्टिकोण, प्रगतिशील नीतियां और यात्रियों के बीच गहरा विश्वास इसे हर उड़ान, हर दिन नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।” ”18 नवंबर को भारतीय विमानन उद्योग ने इतिहास रच दिया। इस दिन हमने 4,56,748 पैसेंजर को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया।” वहीं अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी शुभ कामनाएं देते हुए X पर लिखा कि हमारे लिए ऐतिहासिक अवसर है। मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में 1.61 लाख से भी ज्यादा लोग पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें:-
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…