India News (इंडिया न्यूज़), WPI Inflation Data: देश को इस महीने खुदरा महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर में भी राहत मिली है. थोक महंगाई दर फरवरी 2024 में घटकर 0.20 प्रतिशत पर आ गई है. जो पिछले महीने जनवरी 2024 में 0.27 फीसदी रही थी. बता दें कि पिछले चार महीनों में थोक महंगाई दर का सबसे निचला लेवल है. वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा थोक महंगाई दर को लेकर गुरुवार (14 फरवरी) को आंकड़ा जारी किया गया है.

निचले स्तर पर आया थोक महंगाई दर

बता दें कि वाणिज्य मंत्रालय ने थोक महंगाई दर को लेकर डेटा जारी किया है. इस दौरान मंत्रालय ने कहा कि फरवरी 2024 में होलसेल महंगाई दर में उछाल खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल की वजह बड़ी क्रूड पेट्रोलियम और नैचुरल गैस के अलावा इलेक्ट्रिसिटी, मशीनरी ओृएंड इक्वीपमेंट, मोटर व्हीकल्स, ट्रेलर और सेमीट्रेलर की कीमतों में तेजी रहा है. दरअसल, थोक महंगाई दर के डेटा में भी खुदरा महंगाई दर के डेटा के समान खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. बता दें कि फरवरी 2024 में थोक महंगाई दर में 4.09 फीसदी पर जा पहुंची है, जो जनवरी 2024 में 3.79 फीसदी रही थी.

ये भी पढ़े- EPFO ने बढ़ाया ब्याज दर, तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट

बता दें कि, फरवरी 2024 में खुदरा महंगाई दर में भी मामूली कमी आई है. इस महीने खुदरा महंगाई दर घटकर 5.09 प्रतिशत पर आ गया है. जो पिछले महीने जनवरी में 5.10 फीसदी पर रहा था. वहीं दिसंबर 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी रही थी. परंतु इस महीने खाद्य महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला है. फरवरी में खाद्य महंगाई दर 8.66 फीसदी है, जो पिछले महीने जनवरी में 8.30 फीसदी पर रही थी.

ये भी पढ़े- UPI Payment: भारत सरकार का UPI को लेकर ‘Make In India प्लान’ इन पेमेंट एप की बढ़ी चिंता