India News (इंडिया न्यूज़), wrestlers case update: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (15 जून) को चार्जशीट दाखिल की। पुलिस ने नाबालिग पहलवान के बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत को रद्द करने की सिफारिश करते हुए कहा कि इस विषय में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले। वहीं, बची दो एफआईआऱ को लेकर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है।
बता दें कि नाबालिग पहलवान ने पहले बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में वापिस ले लिया। दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नालवा ने कहाना है कि पॉक्सो एक्ट मामले में शिकायतकर्ता यानी नाबालिग के पिता और लड़की के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने का अनुरोध करने वाली रिपोर्ट दाखिल की गई।
विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट के बाहर जानकारी दी कि, “सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 354डी (पीछा करना) के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है।
वहीं बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी पहलवानों पर लगाए गए केस अब दिल्ली पुलिस वापिस लेगी। दरअसल 28 मई को नई संसद के उद्घाटन समारोह के दौरान पहलवानों ने नई संसद की ओर जाने की तैयारी की थी, लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था का की बात कहते हुए पहलवानों को हिरासत में ले लिया था।
15 जून को पहलवान जिस धरने की योजना बना रहे थेे, उसे भी अब स्थगित कर दिया गया है। खिलाड़ियों के साथ हुई अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित करने को कहा था। अनुराग ठाकुर से साथ हुई पहलवागनों की मीटिंग इस बात में सहमति बनी थी कि डब्ल्यूएफआई के चुनाव 30 जून तक कराए जाएंगे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…
Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…