होम / Sushil Kumar: पहलवान सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल में किया आत्मसमर्पण, सागर धनखड़ हत्या में है मुख्य आरोपी

Sushil Kumar: पहलवान सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल में किया आत्मसमर्पण, सागर धनखड़ हत्या में है मुख्य आरोपी

Roshan Kumar • LAST UPDATED : August 14, 2023, 11:14 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Sushil Kumar, दिल्ली: जूनियर पहलवान की हत्या मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया। सुशील ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया। उनपर जूनियर एथलीट सागर धनखड़ की हत्या और हत्या के प्रयास के साथ-साथ दंगा और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगा हुआ है। दिल्ली ने इस मामले में 170 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसके अनुसार, सुशील मामले में मख्य आरोपी है। सुशील जमानत पर फिलहाल बाहर थे। इस दौरान उन्होंने घुटने का ऑपरेशन भी करवाया था।

2021 का है मामला

सुशील पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर 4-5 मई 2021 की दरमियानी रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में 23 साल के पहलवान सागर धनखड़, उसके दोस्त सोनू और तीन अन्य लोगों पर हमला किया था। हमले के घायल होने के बाद धनखड़ की मौत हो गई।

अगवा करके लाया गया

पुलिस की जांच में पता चला था कि सागर और उसके दोस्तों को दिल्ली में दो अलग-अलग जगह से पहले अगवा किया गया, फिर उन्हें छत्रसाल स्टेडियम लाया गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि सागर धनखड़ को डंडों, हॉकी और बेसबाल बैट से 30-40 मिनट तक पीटा गया था।

सर्जरी के लिए जमानत

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट से सुशील कुमार को 23 जुलाई से 30 जुलाई तक एक हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत मिली थी। यह मेडिकल आधार पर दी गई थी। इस दौरान उन्हें अपने घुटने का ऑपरेशन करनावा था। कोर्ट ने कहा था कि जमानत के दौरान सुशील कुमार गवाहों से संपर्क नहीं करेगा। सुशील जून 2021 से न्यायिक हिरासत में है।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.