India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक ओर जहां नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है। वहीं दूसरी ओर पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मार्च निकालने का ऐलान किया है। किसान संगठन और खाप भी पहलवानों के समर्थन में आ गए हैं। आज नए संसद भवन के सामने महिला खाप पंचायत भी होनी है। दिल्ली पुलिस महिला खाप को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली के हर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर पुलिस जांच कर रही है।
नई संसद के उद्घाटन को देखते हुए खाप को लेकर दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की ढील बरतने के मूड में नहीं है। पूरी दिल्ली को छावनी में बदल दिया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी दिल्ली बॉर्डर पर तैनात किया गया है। सिंघु बॉर्डर पर महिला खाप पंचायत को देखते हुए महिला जवानों की तैनाती हुई है। दिल्ली की तरफ ओर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च का ऐलान किया है। पहलवानों के इस ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस सर्तक पर है। संसद भवन की तरफ जाने वाली हर सड़क पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। ITO के समीप भी पुलिस ने बैरिकेडिंग की है।
आज रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने भी दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था। एक दिन पहले ही राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा था, “पुलिस ज्यादा तंग ना करे, हम जाएंगे जरूर। उन्होंने ये भी चेतावनी दी थी कि अगर हमें यहां रोका गया तो हम यहीं बैठ जाएंगे। राकेश टिकैत ने ये भी कहा था कि किसान अब ट्रैक्टर की जगह अन्य वाहनों से दिल्ली बॉर्डर जाएंगे।”
Also Read: नोएडा-गाजियाबाद में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के दाम
Also Read: पीएम मोदी ने नई संसद में स्थापित किया सेंगोल, हवन-पूजा से हुई उद्घाटन समारोह की शुरुआत
Robert F Kennedy Jr: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे स्वास्थ्य…
India News (इंडिया न्यूज़), UP Weather: देशभर में सर्दी मौसम ने दस्तक दे दी है।…
Viral Video: हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
Sarfaraz Khan Injury: भारतीय टीम के लिए कीवियों के खिलाफ पिछला टेस्ट सीरीज अच्छा नहीं…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: देशभर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। राजस्थान…
Kartik Purnima 2024: जिस तरह कार्तिक अमावस्या को देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम…